लावारिस सामान मिले तो पुलिस को सूचित करें : मीणा
जागरण संवाददाता, हिसार : एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर रविवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर चार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर रविवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एटीएम मशीनों की जांच का अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने संदिग्ध यात्रियों के सामान की जांच की। इस दौरान बस चालक-परिचालक व यात्रियों को सचेत करते हुए कहा कि लावारिस सामान मिलने पर पुलिस को सूचना दें। इस अभियान के तहत सभी थाना व चौकियों की टीम ने अपने-अपने इलाकों में अभियान चलाया। एटीएम मशीन की जांच करते हुए सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद रहने की हिदायत दी।
इन नंबरों पर करें संपर्क
मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि एटीएम एवं सार्वजनिक स्थानों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता नजर आए और उसकी गतिविधियां संदिग्ध हो तो पुलिस को फोन नंबर 88140-57100, 88140-58100, 100 पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। ऐसा करेंगे तो समय रहते अप्रिय घटना होने से रोका जा सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।