अमृत महोत्सव भाषण प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों ने लिया भाग
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) के ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल के स्पीकाथान क्लब द्वारा अपनी 15 माह की आजादी अमृत महोत्सव ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार: गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) के ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल के स्पीकाथान क्लब द्वारा अपनी 15 माह की आजादी अमृत महोत्सव भाषण प्रतियोगिता श्रृंखला पूर्णाहुति के समापन समारोह का आयोजन किया। विवि के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज समारोह के मुख्य अतिथि व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इसकी अध्यक्षता प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने की। इस कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह श्रृंखला 12 मई 2021 को महान स्वतंत्रता योद्धा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती की पूर्व संध्या पर शुरू हुई थी और क्रांतिकारी शिवराम राजगुरु की जयंती की पूर्व संध्या पर संपन्न हुई। इस श्रृंखला के 25 एपिसोड में 494 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 100 से अधिक गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर चर्चा की, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन लगा दिया।
सहायक निदेशक डा. आदित्यवीर सिंह ने कहा कि इस दौरान पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों ललित, गरिमा, मोनिका सिहाग, विधि सचदेवा व मोनिका को सम्मानित किया। पिछले एपिसोडस के 12 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों तांत्या टोपे, राजा महेंद्र प्रताप, महेंद्र नाथ सरकार, खुदीराम बास, प्रफुल्ल चाकी, महात्मा गांधी, डा. बाबा साहेब आम्बेडकर आदि जैसे महान व्यक्तित्वों पर भाषण दिए। कार्यक्रम में डा. मणिश्रेष्ठ, डा. अभिमन्यु, डा. अनीता किरोलिया जैसे कई शिक्षक भी मौजूद रहे। इसका संचालन दीपक सांगवान व ईशा ने किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।