Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना भर्ती : मेडिकल प्रक्रिया में युवाओं के कान, दांत व नाक मिले अनफिट

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 01:01 AM (IST)

    अश्वनी कुमार, हिसार : महावीर स्टेडियम में चल रही सेना की भर्ती में दौड़ के दौरान युवाओं में काफी उत्स ...और पढ़ें

    Hero Image

    अश्वनी कुमार, हिसार : महावीर स्टेडियम में चल रही सेना की भर्ती में दौड़ के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। हर युवा का सपना कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करे, लेकिन दूसरी ओर मेडिकल प्रक्रिया के दौरान युवाओं में कान, दांत व नाक अनफिट मिले। ऐसे में मेडिकल के दौरान युवाओं में कुछ न कुछ अनफिट होने के कारण उनका सेना में जाने का सपना भी टूट सकता है। अभी तक 1200 युवाओं की मेडिकल जांच हो चुकी है। जिसमें अधिकतर युवाओं में कान व नाक अनफिट मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - कान में ये मिली कमियां

    - कान में काफी मेल

    - कान की शेप ठीक नहीं

    - कई युवाओं के कान में पर्दे में मिले छेद

    - दांत में ये मिली कमियां

    - काफी युवाओं के दांत टेड़े-मेडे मिले

    - दांत टूटे हुए मिले

    - काफी युवाओं के जाड में कीड़े मिले

    - काफी युवाओं के मुंह से बदबू मिली

    -नाक में ये मिली कमियां

    - नाक की शेप ठीक नहीं

    - नाक की हड्डी बढ़ी हुई मिली

    -अनफिट को 42 दिन का दिया जाता है समय

    मेडिकल प्रक्रिया के दौरान जो भी युवा अनफिट मिल रहे है उन्हें फिट करने के लिए 42 दिन का समय दिया जाता है। यदि 42 दिन बाद भी युवा फिट नहीं होता है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

    -आर्मी अस्पताल में होगा दोबारा मेडिकल

    अभी तक करीब 1200 युवाओं की मेडिकल प्रक्रिया हो चुकी है। काफी युवाओं के दांत, कान व नाक अनफिट देखने को मिले है। अनफिट को फिट करने के लिए युवाओं को दिशा-निर्देश दिए जा चुके है। युवाओं का फाइनल मेडिकल 42 दिन बाद हिसार या अंबाला के आर्मी अस्पताल में कराया जाएगा। यदि दौरान जो भी युवा अनफिट होगा उसे तुरंत बाहर कर दिया जाएगा।

    निलेश, चिकित्सक आर्मी