Hisar News: सहपाठियों ने इतना तंग किया कि छात्र ने लगा ली फांसी, टीचर कार्रवाई करती तो बच जाती जान
हरियाणा के हिसार में नौवीं कक्षा का एक छात्र अपने कमरे के पंखे से लटका मिला है। परिवार ने आरोप लगाया है कि छात्र को उसके साथ पढ़ने वाली दो सहपाठी परेशान करते थीं। आरोपी छात्राओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है और मामले की जांच शुरू की गई है।

ऑनलाइन डेस्क, हिसार। हरियाणा के हिसार में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने कमरे के पंखे से लटक कर जान दे दी। इसी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय लड़के ने शनिवार को यह खौफनाक कदम उठाया।
टीचर ने नहीं की कोई कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मृतक छात्र के परिवार ने आरोप लगाया है कि वह दो छात्रा उसे लगातार परेशान कर रही थीं, जिस वजह से वह काफी परेशान रहने लगा था। उन्होंने बताया कि अपनी शिकायत लेकर वह टीचर के पास भी पहुंचा था लेकिन शिकायत पर उसने कोई एक्शन नहीं लिया था।
पहले उसके दादा ने बच्चे के शव को देखा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के की मां की शिकायत पर दो सहपाठियों और स्कूल शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना के दिन किशोर की मां जींद में थी और सबसे पहले उसके दादा ने बच्चे के शव को देखा।
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं को सुधारने की तैयारी, छह को होगी मॉनिटरिंग; फील्ड में उतरेगी टीम
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 305 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। स्थानीय थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि लड़के के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।