पहले डॉक्टरी तो अब यूपीएससी में लहराया परचम
जागरण संवाददाता, हिसार : शहर की तीन महिला डॉक्टरों ने यूपीएससी की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। त ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर की तीन महिला डॉक्टरों ने यूपीएससी की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। तीनों ने बेहतरीन रैंक हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया। परिणाम आने के बाद ही लड़कियों के परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। परिणाम में सेक्टर 9-11 की अंकुर लाठर ने 77वां रैंक, सेक्टर 14 की डॉ. पूनम बूरा ने 317वां रैंक और पीएलए की डॉ. अंशु यादव ने 346 रैंक हासिल किया है।
बाक्स..
फोटो नंबर : 213
सेक्टर 9-11 निवासी अंकुर लाठर मुख्य रूप से जींद के जुलाना तहसील के राजगढ़ गांव के रहने वाली है। उनके पिता डॉ. करण सिंह लाठर वेटनरी डॉक्टर हैं। डॉ. अंकुर ने 12वीं के बाद दिल्ली के एम्स के एग्जाम में टॉप किया। नंबर बराबर आने के बावजूद आयु के कारण दूसरे छात्र को पहला रैंक दिया गया। एमबीबीएस पूरी करने के बाद वह अब सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत मेडिकल ऑफिसर के पद पर काम कर रही है। डॉ. अंकुर ने कहा कि ड्यूटी के साथ पढ़ाई काफी मुश्किल थी लेकिन वह दस घंटे का समय निकाल लेती थी। उनकी मां सरोज लाठर ने कहा कि उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है। उनकी दूसरी बेटी भी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है। डॉ. अंकुर का 77वां रैंक आने के बाद आस पड़ोस के लोगों ने उनको घर आकर बधाई दी।
बाक्स..
फोटो नंबर : 266
डॉ. पूनम ने पाया 317वां रैंक
सेक्टर 14 निवासी डॉ. पूनम बूरा ने पिछले वर्ष की बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई पूरी की है। उनके पिता होशियार सिंह बरवाला में मंडी सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं। डॉ. पूनम ने बताया कि उन्होंने पहली बार में ही परीक्षा पास की है। कोचिंग की, दिन रात पढ़ाई की। परीक्षा को लेकर उनके परिवार ने पूरा साथ दिया।
डॉ. पूनम ने कहा कि उनका लक्ष्य परीक्षा को पास करना था। वह उन्होंने पास किया है। डॉ. पूनम का परिणाम आने के बाद उनके परिवार उनको बधाई दी।
बाक्स..
फोटो नंबर : 267
डॉ. अंशु ने पाया 346वां रैंक
दिल्ली में डॉक्टर एवं पीएलए निवासी डॉ. एएस यादव की बेटी अंशु यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में अपना रैंक सुधारा है। पिछले साल 947 रैंक हासिल करने वाले डॉ. अंशु ने कड़ी मेहनत कर इस बार 346 रैंक हासिल किया। परिणाम आने के बाद डॉ. अंशु के साथ उनके पिता डॉ. यादव भी काफी खुश हैं। उनके परिवार ने डॉ. अंशु को बधाई दी। डॉ. अंशु इस समय इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (आइआरटीएस) में ट्रेनिंग कर रही हैं। अब रैंक बेहतर होने पर आइएएस, आइपीएस, आइआरएस आदि में ज्वाइन कर सकेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।