शांति निकेतन विद्यापीठ में इटर कॉलेज कैरमबोर्ड में रमन व अंजली बने चैंपियन
जागरण संवाददाता, हिसार : शांति निकेतन विद्यापीठ में इंटर कॉलेज कैरम बोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया ग
जागरण संवाददाता, हिसार : शांति निकेतन विद्यापीठ में इंटर कॉलेज कैरम बोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यापीठ के सभी कॉलेज शांति निकेतन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, शाति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, शाति निकेतन डिग्री कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों के 46 प्रतिभागी, जिनमें 24 लड़कों व 22 लड़कियां शामिल थी। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यापीठ के वाइस चेयरमैन इजीनियर एवं मुख्यातिथि इजीनियर साहिल दलाल ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर इजीनियर साहिल दलाल ने विद्यार्थियों को मेडल और प्रशसा पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में लड़कियों में शाति निकेतन डिग्री कॉलेज की अंजली व लड़कों में एजुकेशन कॉलेज के रमन ने कैरमबोर्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया। डीपी जयपाल सिंह व डीपी अतर सिंह मलिक ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम :
प्रतियोगिता के दौरान लड़के-लड़कियां दोनों ही वर्गो में खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिभागी खिलाड़ियों के बीच कड़ी स्पर्धा देखने को मिली। सेमीफाइनल मुकाबलों में लड़कों के वर्ग में इजीनियरिग कॉलेज के पवन ने शाति निकेतन डिग्री कॉलेज के सुमित को 210-200 अंकों से पराजित किया। वहीं एजुकेशन कॉलेज के रमन ने इजीनियरिग कॉलेज के प्रवीण को 280-130 अंकों से हराकर प्रतियोगिता जीती। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में इजीनिय¨रग कॉलेज के पवन को एजुकेशन कॉलेज के रमन ने 200-210 अंकों से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। डिग्री कॉलेज का सुमित तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों के फाइनल मुकाबले में अंजली ने नेहा को हराकर कैरमबोर्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया। वहीं मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डिग्री कॉलेज की छात्रा अंजलि ने डीएड की छात्रा मुस्कान को हराया। दूसरा मुकाबला बीएड कॉलेज की शिल्पा व नेहा के बीच हुआ जिसमें नेहा विजेता बनी। इस दौरान शाति निकेतन विद्यापीठ के एडमिनिस्ट्रेटर कमाडेट वजीर सिंह, डॉ. सुनील शर्मा, इजीनियरिग कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल वितिन, एकेडमिक कार्डिनेटर इजी. प्रदीप मोर, पॉलिटेक्निक कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल इजी. नरेद्र, डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीपी सिंह, एजुकेशन कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. डॉ. एससी गक्खड़ सहित सभी कॉलेजों का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।