Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संशोधित : गैंगवार : गांव झिड़ी में सरपंच पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Sep 2015 06:12 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, हिसार/अग्रोहा : पंचायत चुनाव में बीड़, चिकनवास, राजीव नगर (झिड़ी) से सरपंच पद के उ

    जागरण संवाददाता, हिसार/अग्रोहा :

    पंचायत चुनाव में बीड़, चिकनवास, राजीव नगर (झिड़ी) से सरपंच पद के उम्मीदवार संदीप गोदारा की मंगलवार सुबह ठसका रोड पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात में वृद्ध बलबीर सरदार भी गोली लगने से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के चचेरे भाई देव कुमार ने आरोप लगाया है कि किशोरी गैंग के सदस्यों ने दीपक उर्फ दीपी गैंग के साथी संदीप गोदारा की हत्या की है। घटना सुबह करीब आठ बजे ठसका रोड पर हुई है। बदमाश बाइक व कार में सवार होकर आए थे। हमलावरों को पहले से पता था कि संदीप गोदारा बाइक पर सवार होकर सरदार कृपाल ढाणी में किसी के यहां शोक व्यक्त कर गांव लौट रहा है। उसके साथ वृद्ध बलबीर भी है। उन्होंने मौका देखकर रास्ते में संदीप को रोक लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सिर में गोलियां लगने के कारण उसने मौके पर दम तोड़, जबकि बलबीर भी गोली लगने के बाद सड़क पर गिर पड़ा। सभी आरोपी मौके से भाग निकले।

    लूटी कार में सवार थे बदमाश

    पुलिस के अनुसार हत्यारोपी आरोपी बाइक के अलावा कार में भी सवार थे। यह कार वारदात स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी थी। पुलिस के मुताबिक कार सोनीपत के एक व्यक्ति से पांच दिन पहले दिल्ली के पास लूटी गई थी। बाइक की आगे व पीछे की नंबर प्लेट भी अलग-अलग लगी हुई थी। आरोपी बाइक मौके पर छोड़कर कार में बैठकर ठसका की तरफ फरार हो गए।

    सोची-समझी साजिश के साथ वारदात

    अपराध विशेषज्ञ के मानें तो अपराधियों ने पूरी सोची-समझी साजिश के साथ वारदात को अंजाम दिया है। मृतक के मोबाइल पर एक ही व्यक्ति के नाम की चार मिस्ड कॉल आई हुई थी। इसके अलावा इनकमिंग व आउट गोइंग कॉल भी हुई है। पुलिस की मानें तो संदीप गोदारा की लोकेशन जानने के बाद आसानी से वारदात करने में बदमाश सफल हुए हैं। ऐसे में मोबाइल कॉल्स के जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

    सोनू मार गोली, सेठी भाई को क्या जवाब देंगे

    मृतक के चचेरे भाई देव के अनुसार बदमाशों ने संदीप को रास्ते में रोका था। तभी एक ने कहा कि सोनू मार संदीप को गोली। वरना कार में बैठे सेठी भाई को क्या जवाब देंगे? इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। बलबीर के कंधे में गोली लगी है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

    इन पर लगा हत्या का आरोप

    अग्रोहा थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि मृतक के परिजनों ने संदीप सेठी, नरेश सेठी, सोनू सहित 4-5 अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक संदीप गोदारा पर लड़ाई-झगड़े व शस्त्र अधिनियम के तहत चार केस दर्ज थे। हत्यारोपी कुछ माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आए थे। अब उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी है। फिलहाल दीपक उर्फ दीपी और उसका साथी अनिल अभी तक किशोरी उर्फ केश उर्फ कपिल की हत्या के आरोप में जेल में बंद है।

    यह है टशनबाजी

    इन गैंग के बीच काफी समय से टशनबाजी चल रही है। दोनों ही एक-दूसरे के सदस्यों को मारने के लिए हर रोज नई योजना बनाते रहते हैं। इसी का परिणाम है कि अक्टूबर 2013 में दीपी और अनिल ने मिलकर किशोरी की जवाहर नगर, गली नंबर एक वीटा बूथ के सामने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हाल ही में करीब डेढ़ माह पहले दीपी गैंग ने किशोरी के साथी संदीप सेठी की हत्या करनी चाही थी लेकिन नाकाम रहे। अब सेठी को पता चला कि उसकी हत्या की साजिश में संदीप गोदारा भी शामिल रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी। गैंग का उद्देश्य दूसरे गैंग का पूरी तरह समाप्त कर खुद की दादागिरी बरकरार रखनी है।

    गैंगवार में तीसरी हत्या

    जिले में तीन माह के भीतर गैंगवार में तीसरी हत्या हुई है। इससे पूर्व कोर्ट परिसर में पेशी पर लाए कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ बच्ची की पानू गैंग के गुर्गे बालसमंद वासी साजिद खान ने गोली मारकर हत्या की थी। इसके बाद बालसमंद में गैंगवार के चलते दीपा मारा गया था। अब झिड़ी वासी संदीप गोदारा की गोली मारकर हत्या हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner