Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोगामेड़ी श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज का बस बेड़ा तैयार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Sep 2015 09:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, हिसार : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी में लगने वाले मेले में विभ

    जागरण संवाददाता, हिसार :

    राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी में लगने वाले मेले में विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। हिसार और उसके आसपास के जनपदों से श्रद्धालुओं आवागमन शुरू है। गोगामेड़ी के भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए रोडवेज ने विशेष बेड़ा तैयार किया है जिसमें बीस बसें शामिल की गई हैं। ये बसें हिसार से गोगामेड़ी के लिए संचालित की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले का उद्घाटन तीन सितंबर को हो चुका है। एक माह से अधिक समय तक चलने वाले इस मेले के दौरान बड़ी संख्या में हिसार से गोगामेड़ी के लिए यात्रियों का जत्था रवाना होता है। रोडवेज की मानें तो हर वर्ष यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। किसी समय पांच से दस बसें ही चलानी पड़ती थी। अब रोडवेज को 15 से 20 बसों का संचालन करना पड़ता है। इस बार भी रोडवेज प्रबंधन ने बीस बसों का बेड़ा तैयार किया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में निजी बसों का संचालन किया जा रहा है। इतना ही नहीं राजस्थान की भी बसें इस काम में जुटी हैं। यह अलग बात है कि राजस्थान रोडवेज प्रबंधन की ओर से गोगामेड़ी टू हिसार के लिए कोई बस विशेष रूप से संचालन नहीं किया गया है।

    85 किलोमीटर है दूरी

    गोगामेड़ी हिसार से 85 किलोमीटर दूर स्थित है। इस दूरी को तय करने में बस से करीब ढाई घंटे लगते हैं। रोडवेज बसों का संचालन अलसुबह से ही शुरू कर देता है और देर शाम तक जारी रहता है।

    यूपी से भी आते हैं श्रद्धालु

    प्रदेश के अलावा यूपी से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोगोमेड़ी आते हैं। खासकर पश्चिमी व पूर्वी यूपी के लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं। एक महीने तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला बना रहता है।

    बड़ी संख्या में हैं मानने वाले

    गोगा जी के श्रद्धालु उन्हें अवतार के रूप में मानते हैं। भक्तों को विश्वास है कि गोगा जी भक्तों की मन्नतें पूरा करते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में भक्त विभिन्न प्रदेशों से आते हैं।