Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र का स्थापना दिवस आज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Nov 2014 01:02 AM (IST)

    फोटो संख्या : 211 जासं, हिसार : राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र में बुधवार को 30वां स्थापना दिवस मन

    फोटो संख्या : 211

    जासं, हिसार : राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र में बुधवार को 30वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके अ‌र्न्तगत स्थापना दिवस व्याख्यान एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को 25 नवम्बर को केंद्र में 'अश्व-एक सहयोगी पशु' विषय पर स्कूल के छात्रों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में हिसार के 11 विभिन्न स्कूलों से छात्र एवं छात्राएं सहभागी हुए। चित्रकला प्रतियोगिता में ओपी जिंदल मॉर्डन स्कूल, हिसार की छात्रा अमीशा पेरीवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दि आर्यन स्कूल हिसार के छात्र लावण्य मित्तल ने द्वितीय तथा ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकंडरी मॉडल स्कूल के छात्र रक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकला प्रतियोगिता में श्री सचदेव मान, भीम सिंह बेरवाल एवं बिजेन्द्र सिंह ने निर्णायक मंडल के रूप में पुरस्कार प्राप्त छात्र/छात्राओं का चयन किया। केंद्र के निदेशक डॉ. बीएन त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रशंसा प्रमाण-पत्र वितरित किए। आयोजन समिति के सचिव डॉ. एससी यादव ने सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को उनकी सुंदर कलाकृतियों के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्थापना दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

    स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में लुवास के कुलपति डॉ. श्रीकान्त शर्मा उपस्थित होंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के सहायक महानिदेशक (पशु-स्वास्थ्य) डा गया प्रसाद, केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार के निदेशक डा. इन्द्रजीत सिंह एवं अश्व प्रजनन फार्म के कमांडेंट ब्रिगेडियर देव राज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। केंद्र के निदेशक डॉ. बीएन त्रिपाठी आयोजन की अध्यक्षता करेंगे।