धुंध, धुआं और दमा
...और पढ़ें

अगले दो दिन तक छाई रहेगी धुंध
पूर्वी व बर्फीली हवाओं के कारण छाई धुंध
जागरण संवाददता, हिसार : धुंध, धुआं और दमा। अगले दो दिन दमा रोगियों व नौनिहालों के लिए कठिन साबित होंगे। फिजा में गहराती धुंध के बीच वाहनों व फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं, दमा रोगियों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। इन दिनों सामान्य अस्पताल की ओपीडी में उक्त बीमारी ग्रस्त रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पहले इलाज के लिए जहां 30 से चालीस मरीज अस्पताल आते थे, वहीं अब धुंध छाने से इनकी संख्या दो गुणा होने की संभावना है। चिकित्सकों की मानें तो धुंध व धुआं दमा रोगियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। जितना हो इससे बचाव करें और घर से निकलते वक्त मुंह ढककर निकले। इतना ही नहीं भारी-भरकम काम से बचकर रहें, ताकि सांस लेने में दिक्कत न आए। वहीं, समय-समय पर चिकित्सक की सलाह लें।
दरअसल मैदानी में इलाकों में मौसम परिवर्तनशील है। इसका कारण पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीत लहर का चलना है। इस दौरान पूर्वी हवा चलने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई। मौसम ने करवट ली और रविवार अलसुबह जब लोगों की आंख खुली तो फिजा धुंध की सफेद चादर से ढकी नजर आई। धुंध में दृश्यता दस मीटर से कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। बिना लाइट जलाए वाहन चलाना चालक के लिए आसान नहीं दिखा। सुबह 11 बजे धुंध छंटनी शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक सूरज की पहली किरण नजर आई। जिससे लोगों को धुंध से राहत मिली मगर ठंड से नहीं।
हकृवि मौसम वैज्ञानिक डॉ. रामनिवास के अनुसार आगामी दो दिन तक सुबह धुंध छाई रहेगी। रात को हल्की धुंध पड़ने की संभावना है। टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों पर पाले का असर नहीं पड़ा है। किसान फसलों में हल्की सिंचाई करें। रात के समय सब्जी की फसल को ढककर रखें, अन्यथा खराब हो सकती है। उन्होंने बताया कि दिनभर धुंध व ठंडी हवाएं चलने के कारण अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आगामी दिनों में ठंड बढ़ेगी और धुंध का छंटना शुरू होगा। हाड़-तोड़ ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। जहां नजर गई, वहीं ठंड से ठिठुर रहे लोग अलाव सेक रहे थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।