Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rail Roko Andolan: किसानों का आंदोलन हुआ खत्म, रेल यातायात हुई शुरू, ये ट्रेन कल रहेगी रद्द

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 10:02 PM (IST)

    किसान आंदोलन समाप्त होने से दुबारा रेल यातायात बहाल हो चुकी है। रैक की अनुपलब्धता के कारण रेल सेवा कर दी गई थी रद्द। उत्तर रेलवे क्षेत्र में किसान आंदोलन के समाप्त होने से रेल यातायात बहाल हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रैक की अनुपलब्धता के कारण गाड़ी संख्या 14653 हिसार–अमृतसर रेलसेवा दिनांक 01.10.23 को रद्द रहेगी।

    Hero Image
    किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद रेल यातायात हुई शुरू

    जागरण संवाददाता, हिसार। Train Resumed किसान आंदोलन (Farmer Protest) समाप्त होने से दुबारा रेल यातायात हुई बहाल। रैक की अनुपलब्धता के कारण रेल सेवा कर दी गई थी रद्द। उत्तर रेलवे क्षेत्र में किसान आंदोलन के समाप्त होने से रेल यातायात बहाल हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रैक की अनुपलब्धता के कारण गाड़ी संख्या 14 653, हिसार–अमृतसर रेलसेवा दिनांक 01.10.23 को रद्द रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंदोलन से कई राज्यो में रेलवे हुई थी प्रभावित

    बता दें कि पंजाब में बीते वीरवार से किसानों के रेल रोको आंदोलन (Punjab Farmers Rail Roko Andolan) के कारण कई रेलगाड़ियां रद्द थीं। किसानों के रेलवे स्टेशनों की पटरियों पर प्रदर्शन करने से पंजाब ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी रेलवे प्रभावित हुआ है। रेलवे ने जहां 29 सितंबर को 145 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। वहीं 30 सितंबर को भी 27 ट्रेनें रद्द रहीं। इस आंदोलन के कारण अब तक 263 कुल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

    यात्रियों को करना पड़ा था परेशानी का सामना

    इस आंदोलन के कारण रेल यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों को दूसरे यातायात माध्यमों से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। इस कारण रेलवे को भी काफी भारी नुकसान हुआ, जबकि कई यात्रियों ने अपने रिफंड भी लिए।

    ये भी पढ़ें:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के चलते आज 27 गाड़ियां रहेंगी रद, देखें पूरी लिस्ट