Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट एक आवदेन करने वाले पांच, GU में दाखिले के लिए बढ़ी प्रतिस्पर्धा; हो रही मारामारी

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 04:06 PM (IST)

    गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जहां प्रत्येक सीट पर पाँच आवेदक हैं। इससे मेरिट लिस्ट काफी ऊंची रहने की उम्मीद है। बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बीबीए एलएलबी और एमबीए जैसे पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। छात्रों की बढ़ती संख्या और उनकी सहायता के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हेल्पडेस्क की संख्या बढ़ा दी है।  

    Hero Image

    फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। नए सत्र के लिए एक-एक सीट पर पांच-पांच आवेदक आए हैं।

    ऐसे में इस बार कई पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट भी काफी ऊंची रहेगी। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि बैचलर आफ फिजियोथेरेपी में सबसे अधिक 492 आवेदन आए हैं। बीबीए एलएलबी इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में 60 सीट पर अब तक 369 आवेदन आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 60 सीट पर 181 आवेदन अभी तक आए हैं। इसके अलावा मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (इंटीग्रेटिड) में 60 सीट पर 246 आवेदन, मास्टर आफ कामर्स (इंटीग्रेटिड) में 251 आवेदन, एलएलबी पाठ्यक्रम में 234, बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया में 217।

    मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटिड) 168 आवेदन आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जीयू में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ते देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हेल्पडेस्क की संख्या बढ़ा दी है। रोजाना हेल्पडेस्क पर करीब 150 से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।