Gurugram Crime: भाजपा पार्षद के चचेरे भाई से अपहरण कर मारपीट, वोट देने के दबाव का आरोप
भाजपा पार्षद दयाराम के चचेरे भाई प्रदीप कुमार का अपहरण कर मारपीट की गई और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना आगामी सीनियर व डिप्टी मेयर चुनाव में राकेश हयातपुर के पक्ष में वोट डालने के दबाव से जुड़ी है। प्रदीप को पीटा गया, लूटा गया और उनके परिवार को भी धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
-1750573233402.webp)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम क्षेत्र से भाजपा पार्षद दयाराम के चचेरे भाई से अपहरण कर मारपीट और पिस्टल के बल पर उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला आने वाले सीनियर व डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर पक्ष में वोट देने के दबाव से जोड़ा जा रहा है।
पीड़ित का आरोप है कि छह सात लोगों ने उसका अपहरण किया और राकेश हयातपुर के इच्छानुसार वोट देने की धमकी दी। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने शनिवार को कई धाराओं में केस दर्ज किया है। नौरंगपुर गांव में रहने वाले प्रदीप कुमार ने शिकायत में कहा कि वह पार्षद दयाराम के चचेरे भाई हैं।
उनके ताऊ के लड़के सजन के फोन पर शुक्रवार दोपहर फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को गांव का ही अजयपाल बताया। उसने प्रदीप से बात कराने के लिए कहा। जब प्रदीप ने फोन लिया तो पहले अजयपाल और फिर परमजीत शिकोहपुर व बिल्लू के भतीजे ने उनसे बात की। उन सभी ने कहा कि बहुत जरूरी काम है अभी मिलना है।
जब प्रदीप अजयपाल के घर गए। वहां पर परमजीत व उसके छह-सात दोस्त मिले। वह लोग प्रदीप को नौरंगपुर की पुरानी मार्केट में परमजीत के आफिस में ले गए। यहां परमजीत व उसके साथियों ने पिस्टल दिखाकर मारपीट की। यहां से शिकोहपुर के रास्ते दरबारीपुर गांव के स्विमिंग पूल पर ले गए। यहां उन सभी ने शराब पीकर मारपीट की और जाति सूचक गाली गलौज किया। उनसे उनके चचेरे भाई दयाराम पार्षद के बारे में पूछा।
पता न बताने पर उन्हें व दयाराम पार्षद के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। प्रदीप का आरोप है कि उनके गले में दो तोले सोने की चेन थी और 12000 कैश था। आरोपितों ने यह भी लूट लिया। इसके बाद आरोपित दरबारीपुर से उन्हें लोकरा गांव ले गए। यहां भी मारपीट की गई।
आरोपितों ने कहा कि अगर दयाराम पार्षद ने राकेश हयातपुर के इच्छानुसार वोट नहीं किया तो उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। अंत में आरोपित प्रदीप को बेस्टेक अल्ट्रा सोसायटी के साइड वाले रास्ते पर फेंक कर फरार हो गए। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं जब मानेसर मेयर डा. इंद्रजीत कौर यादव के पति राकेश हयातपुर का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो रिसीव नहीं हुआ। बता दें कि नौरंगपुर के रहने वाले दयाराम निर्दलीय पार्षद का चुनाव जीते थे। 15 दिन पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।