फरीदाबाद से KTM बाइक पर राइडिंग के लिए निकले Rider को गुरुग्राम में ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
गुरुग्राम में बंधवाड़ी टोल प्लाजा के पास एक सड़क दुर्घटना में फरीदाबाद के 21 वर्षीय युवक रितिक मौर्या की मौत हो गई। वह केटीएम कंपनी के राइडिंग प्रोग्राम में शामिल होने गुरुग्राम जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश कर रही है।

गुरुग्राम में बंधवाड़ी टोल प्लाजा के पास हादसे में बाइक राइडर की मौत।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: फरीदाबाद से गुरुग्राम राइडिंग प्रोग्राम के लिए निकले Bike Rider को बंधवाड़ी टोल प्लाजा के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।
Accident में युवक की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह सात बजे की है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है।
मृतक युवक की पहचान Faridabad के सेक्टर-70 के मुझेड़ी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय रितिक मौर्या के रूप में की गई है।
सुबह छह बजे फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए निकला था बाइकर
रितिक अपने दोस्तों के साथ केटीएम कंपनी के Riding Program में शामिल होने के लिए रविवार सुबह छह बजे फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए निकले थे।
Gurugram के बंधवाड़ी टोल प्लाजा से आगे कुछ दूर चलने पर उनकी बाइक को पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोग फौरन घायल रितिक को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल ले गए। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बताया कि रितिक निजी बैंक में काम करते थे।
दोस्ताें ने बताया- हादसे वक्त उनसे काफी आगे चल रहा था बाइकर
दोस्तों ने बताया कि उन्होंने हादसा होते नहीं देखा, उस समय वह रितिक से काफी पीछे चल रहे थे। जब टोल प्लाजा से आगे पहुंचे तो रितिक घायल अवस्था में सड़क पर मिले थे।
डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।