Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram-Delhi Expressway: नरसिंहपुर में हाईवे पर पलटा रोड़ी-डस्ट से भरा डंपर, लगा भयंकर जाम

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:51 PM (IST)

    गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर के पास एक रोड़ी-डस्ट से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना सुबह 5:30 बजे तेज रफ्तार के कारण हुई, जिससे हाईवे और सर्विस लेन पर कई घंटों तक भीषण जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने शाम 4 बजे तक रोड़ी हटाकर क्रेन की मदद से डंपर को हटाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।  

    Hero Image

    हाईवे पर डंपर पलटने से सुबह दस बजे के समय दिल्ली वाली लेन में लगा वाहनों का जाम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। महेंद्रगढ़ के नागल चौधरी से फरीदाबाद जा रहा रोड़ी-डस्ट से भरा एक डंपर गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर के पास अनियंत्रित हो कर पलट गया। इससे नरसिंहपुर के पास हाईवे और सर्विस लेन पर दिल्ली की तरफ कई घंटों तक जाम लगा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि डंपर में रोड़ी बजरी भरी हुई थी। यह सुबह साढ़े पांच बजे नरसिंहपुर के पास से गुजर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने डंपर से नियंत्रण खो दिया और डंपर हाईवे के किनारे नाले में पलट गया।

    डंपर का आधा हिस्सा सर्विस लेन पर और आधा हिस्सा नाले व हाईवे पर था। हाईवे पर धीमी गति से वाहन निकलने से काफी समय तक जाम लगा रहा। वहीं सर्विस लेन शाम चार बजे तक पूरी तरह से ब्लॉक रही।

    ट्रैफिक पुलिस शाम चार बजे तक रोड़ी बजरी निकालकर डंपर को खाली कर सकी। खाली होने के बाद पुलिस ने क्रेन के सहारे डंपर को हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारु कराया।