Gurugram Accident: पचगांव चौक के पास यू-टर्न ले कार की रोडवेज बस से हो गई टक्कर, एक की मौत; 10 घायल
गुरुग्राम शहर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के पचगांव चौक के पास दिल्ली की तरफ से जा रही एक कार ने अचानक यू-टर्न ले लिया। पीछे से तेज रफ्तार आ रही राजस्थान रोडवेज की बस कार से टकराते हुए सड़क के दूसरे ओर जाकर पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि करीब 10 लोग घायल हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बिलासपुर थाना क्षेत्र के पचगांव चौक के पास दिल्ली की तरफ से जा रहे वैगनार कार चालक ने अचानक यू-टर्न ले लिया। पीछे से तेज रफ्तार आ रही राजस्थान रोडवेज की बस कार से टकराते हुए सड़क के दूसरे ओर जाकर पलट गई।
इस हादसे में बस में सवार दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल 36 वर्षीय अशोक कुमार की मौत हो गई। वह राजस्थान के अलवर जिले के मूलावास गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि वह शनिवार सुबह छुट्टी पर घर जा रहे थे। 15 साल पहले उन्होंने दिल्ली पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। वह इस समय हेड क्वार्टर में तैनात थे।
जबकि कार और बस में सवार करीब दस लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक बच्चे और एक युवक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को फोर्टिस और प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा शनिवार सुबह सवा नौ बजे का है। हादसे के बाद दिल्ली और जयपुर की तरफ जाने वाली दोनों लेन में जाम लग गया।
पचगांव चौक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन के सहारे दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा कराया और यातायात को सुचारु कराया। बस में सवार कुछ लोगों ने बताया कि ड्राइवर बस को काफी तेज गति से चला रहा था।
जब सामने कार यू-टर्न पर थी, उसी दौरान ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस कार से टकराते हुए दूसरी तरफ चली गई। गनीमत रही कि बस खाली स्थान पर पलटी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।