Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विजय पर आप नेताओं ने मनाया जश्न

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2020 08:31 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत की खुशी गुरुग्राम में भी धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को दक्षिण हरियाणा व गुरुग्राम आप पार्टी यूनिट के पदाधिकारियों ने पार्टी की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

    दिल्ली विजय पर आप नेताओं ने मनाया जश्न

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की बंपर जीत की खुशी गुरुग्राम में भी धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को दक्षिण हरियाणा व गुरुग्राम आप पार्टी यूनिट के पदाधिकारियों ने पार्टी की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के दक्षिण हरियाणा के अध्यक्ष आरएस राठी व अन्य पदाधिकारी गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए और सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई। इस मौके पर राठी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है। बीते 5 सालों में दिल्ली में स्कूल, अस्पतालों की सूरत बदली। पार्टी ने जगह-जगह मोहल्ले क्लीनिक खोले और आम आदमी को सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज मिला। यहीं नहीं दिल्ली की जनता को फ्री बिजली-पानी का भी लाभ मिला और महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा व सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए।

    आरएस राठी ने कहा कि उक्त कार्यो से स्पष्ट है आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में जमकर विकास कार्य किए। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास करते हुए चुनावों को विकास के मुद्दे से भटकाने का भी प्रयास किया लेकिन वह मंसूबे में सफल नहीं हो सके। इस मौके पर पार्टी के दक्षिण हरियाणा के अध्यक्ष आरएस राठी, जेएस कादयान संगठन मंत्री दक्षिण हरियाणा, अशोक वर्मा प्रदेश के कानूनी सेल के अध्यक्ष, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष धीरज यादव,रूस्तम चौहान यूथ अध्यक्ष गुरुग्राम, ऋषि गोयल उपाध्यक्ष गुरुग्राम, महावीर वर्मा, मनविदर, धीरेंद्र डागर, अनुराग शर्मा व महिला विग विभा व अनिता सिंह मौजूद रही।