द टेनिस प्रोजेक्ट अकादमी में विश्व रैंकिग लान टेनिस प्रतियोगिता का आगाज
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड गांव बालियावास स्थित द टेनिस प्रोजेक्ट अकादमी में मंगलवार को विश्व रैंकिग महिला अंतरराष्ट्रीय लान टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड गांव बालियावास स्थित द टेनिस प्रोजेक्ट अकादमी में मंगलवार को विश्व रैंकिग महिला अंतरराष्ट्रीय लान टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा लान टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुमन कपूर ने किया। कपूर ने बताया कि रैंकिग प्रतियोगिता आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और हरियाणा एसोसिएशन द्वारा आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता में 76 खिलाड़ी भाग ले रही है। जिसमें भारत की 66 खिलाड़ी शामिल हैं और अन्य देशों की दस खिलाड़ी शामिल है। 20 फरवरी तक खिलाड़ियों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भारत समेत डेनमार्क, आस्ट्रेलिया, रूस, यूक्रेन,बेलारूस, इटली, अमेरिका, थाईलैंड की खिलाड़ी शामिल हैं।
भारतीय टीम महिला टीम कैप्टन विशाल उप्पल ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत की प्रमुख खिलाड़ी जील देसाई, श्रीवल्ली रश्मिका, वैदेही चौधरी शामिल हैं जो विश्व रैंकिग के लिए यहां खेलेंगी। उप्पल ने कहा कि भारत की खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तर की अच्छी रैंकिग हासिल करने का अच्छा मौका है। बेहतर रैंकिग के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी प्रतियोगिता खेलने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 15 हजार यूएस डालर के इनाम हैं और यह इनाम अलग-अलग 36 खिलाड़ियों में वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को करीब सवा लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा लान टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चेतन कपूर, अंतरराष्ट्रीय रेफरी नितिन कन्नमवार भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।