Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धक्का दे बदला डेबिट कार्ड, निकाले 33 हजार रुपये

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 05:53 PM (IST)

    आनलाइन ठगी करने वाले बदमाश तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। रविवार को एक महिला के खाते से 32900 रुपये निकाल लिए गए।

    Hero Image
    धक्का दे बदला डेबिट कार्ड, निकाले 33 हजार रुपये

    जासं, पटौदी: आनलाइन ठगी करने वाले बदमाश तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। रविवार को एक महिला के खाते से 32,900 रुपये निकाल लिए गए। गांव बासपदकमा की रहने वाली आशा ने बताया कि उनका बेटा नवीन उनका डेबिट कार्ड लेकर पटौदी चुंगी के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रकम निकालने गया था। बूथ के अंदर जाकर नवीन ने जैसे मशीन में कार्ड डाला और पिन कोड डाल रकम की डिटेल भरने लगा तभी पीछे खड़े युवक ने धक्का दे दिया जिससे नवीन गिर पड़ा। इसी बीच युवक ने नवीन का कार्ड लेकर दूसरा कार्ड रख दिया। नवीन ने फिर रकम निकालने का प्रयास किया पर रकम नहीं निकली तो घर चला गया। एक घंटे बाद आशा के मोबाइल नंबर पर रकम निकाले जाने के दो मैसेज आए। ठग ने दो बार में खाते में जमा 32,900 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने बैंक प्रबंधन से एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मांगे हैं, जिससे आरोपित युवक की पहचान की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो भाइयों पर पड़ोसी ने लगाया मारपीट का आरोप

    संस, पटौदी: गांव खोड़ निवासी एक व्यक्ति पर उनके पड़ोस में ही रहने दो भाइयों ने हमला कर दिया। पिस्टल की बट से मारने के बाद डंडे से भी पीटा। यही नहीं गोली मार हत्या की धमकी दी। पीड़ित परमवीर के बयान पर पटौदी थाने में सतपाल और उसके भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप हैं कि खेत को लेकर हुई कहासुनी के बाद उनके ऊपर हमला करने में सतपाल करने में उसके भाई के अलावा परिवार के अन्य लोग भी शामिल थे। परमवीर की पत्नी ने बचाव करने का प्रयास किया तो पिस्टल दिखा गोली मारने की धमकी दी।

    ई-रिक्शा पलटने से व्यक्ति को लगी गंभीर चोट

    जासं, गुरुग्राम: भीम कालोनी की मुख्य सड़क किनारे ताश खेल रहे लोगों के साथ बैठे एक व्यक्ति के ऊपर ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में व्यक्ति की रीढ़ की हड्डी टूट गई। घायल को मनिपाल अस्पताल में भर्ती किया गया। पालम विहार थाना पुलिस शिकायत के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मूल रूप से झज्जर जिला के गांव समयपुर माजरा निवासी कुलदीप ओमविहार में किराए पर रहते हैं। रविवार को वह भीम कालोनी की गली किनारे बैठकर ताश खेल रहे लोगों के साथ बैठे हुए थे। तभी वहां से तेज गति से जा रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया।

    comedy show banner
    comedy show banner