जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक
राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-नौ के प्राचार्य डा. सत्यमन्यु यादव ने बताया कि कोरोना महामारी फिर से बढ़ने के कारण कमजोर तबके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्वयंसेवक जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

सोनिया, गुरुग्राम
राजकीय महाविद्यालयों के एनसीसी (नेशनल कैडेट्स कोर) के कैडेट्स और एनएसएस (नेशनल सर्विस स्कीम) के स्वयंसेवक जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-नौ के प्राचार्य डा. सत्यमन्यु यादव ने बताया कि कोरोना महामारी फिर से बढ़ने के कारण कमजोर तबके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्वयंसेवक जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। स्लम बस्तियों में जाकर स्वयंसेवक जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर और जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं। रोजाना योगाभ्यास करने व मानसिक रूप से मजबूत होने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वयंसेवक अपने आसपास के लोगों को भी स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
आनलाइन चलाया जागरूकता अभियान
राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-नौ के प्राचार्य डा. सत्यमन्यु यादव ने बताया कि स्वयंसेवक वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिये लोगों को कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगों को कहा जा रहा है कि वह महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी इंचार्ज सुशील सैनी ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर कैडेट्स कोरोना संक्रमितों से फोन पर बातचीत कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जान रहे हैं।
संक्रमित मरीजों को कैडेट़्स मानसिक रूप से मजबूत बनने की सलाह दे रहे हैं। संक्रमितों के स्वजनों से बात कर उन्हें महामारी से बचाव के लिए सलाह दी जा रही है। इसके अलावा प्रशासन की हेल्पलाइन भी कैडेट्स द्वारा संभाली जा रही है। एक कैडेट रोजाना 80 कोरोना संक्रमितों से बातचीत करते हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट लेते हैं और जरूरत के हिसाब से उन्हें सुविधाएं भी मुहैया करा रहे हैं। एनसीसी इंचार्ज सुशील सैनी ने बताया कि पहले कैडेट्स केवल 35 कोरोना संक्रमितों से बातचीत करते थे लेकिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण अब कैडेट्स रोजाना 80 कोरोना संक्रमितों से बातचीत करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।