Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विविध गतिविधिया: पौधारोपण कर वर्षावन पखवाड़ा मनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 06:34 PM (IST)

    गांव खोड़ स्थित बलिदानी कपिल कुंडू के स्मारक स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता डा. आरके जांगड़ा विश्वकर्मा ने विश्व वर्षावन पखवाड़े के तहत पौधारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया।

    Hero Image
    विविध गतिविधिया: पौधारोपण कर वर्षावन पखवाड़ा मनाया

    संस, पटौदी: गांव खोड़ स्थित बलिदानी कपिल कुंडू के स्मारक स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता डा. आरके जांगड़ा विश्वकर्मा ने विश्व वर्षावन पखवाड़े के तहत पौधारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया। ग्रीन हरियाणा क्लीन हरियाणा के तहत चलाए गए इस अभियान में डा. आरके जांगड़ा विश्वकर्मा तथा प्रो. जया शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। उन्होंने सरकार से मांग की कि गुरुग्राम जिले में राष्ट्रीय वन्य जीव अभयारण्य तथा राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया जाए। इस अवसर पर मुस्कान, ज्योति, सीमा, धनपति, फूला देवी तथा डा. ममता आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रोहा में महालक्ष्मी मंदिर के निर्माण यात्रा

    संस, फरुखनगर: अग्रोहा में महालक्ष्मी जी मंदिर के निर्माण को लेकर आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को फरुखनगर अनाज मंडी में पहुंची। यात्रा का स्वागत अनाज मंडी में मुख्य रूप से अमरनाथ गोयल और विजय गोयल ने किया। यात्रा अनाज मंडी से शुरू होकर बस अड्डे से होती हुई राजीव चौक पहुंची। अमरनाथ गोयल और विजय गोयल ने बताया कि भगवान अग्रसेन की पावन भूमि अग्रोहा शक्तिपीठ से शुरू हुई कुल देवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य मंदिर से देश के तमाम अग्रवाल परिवारों को जोड़ना और एक करोड़ परिवारों से सीधा संपर्क करना है। गुरुग्राम के 11 हजार अग्रवाल परिवारों में चंदा संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर गोविद राम गुप्ता, विनोद अग्रवाल, कौशल किशोर मंगला, पवन कुमार जैन, परसराम, नरेश खंडेलवाल, रविद्र गोयल, हीरा मंगला, अनिल मंगला सहित कई णमान्य लोग मौजूद रहे।