Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विविध गतिविधियां: विनोद चौहान बने एसोसिएशन के उपाध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 07:12 PM (IST)

    गांव कासन निवासी एडवोकेट विनोद चौहान को हरियाणा स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी करनाल में आयोजित बैठक में एसोसिएशन की तरफ से सौंपी गई।

    Hero Image
    विविध गतिविधियां: विनोद चौहान बने एसोसिएशन के उपाध्यक्ष

    जागरण संवाददाता, मानेसर: गांव कासन निवासी एडवोकेट विनोद चौहान को हरियाणा स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी करनाल में आयोजित बैठक में एसोसिएशन की तरफ से सौंपी गई। एडवोकेट विनोद चौहान इससे पहले गुरुग्राम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। बैठक में करनाल के संजय मदान को प्रदेश अध्यक्ष, रोहतक के अमित गोयल को महासचिव, भिवानी के गोपाल कृष्ण पोपली को चेयरमैन, करनाल के महेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया है। एडवोकेट विनोद चौहान को गुरुग्राम जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की तरफ से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा। इस दौरान एडवोकेट कृष्ण मोहन बंसल, राकेश शोसन, संजय गोयल, संदीप कुमार, मुकेश जैन, राजेश ग्रोवर, सोमांशु तनेजा समेत काफी एडवोकेट मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमय, वितस्ता बनी विजेता खिलाड़ी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर के विबग्योर स्कूल में खेली गई अंडर-8 तथा 12 आयु वर्ग राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में लड़के तथा लड़कियों के मुकाबले शामिल है। हरियाणा शतरंज एसोसिएशन के सचिव नरेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर से दो सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल थे। अंडर-12 आयु वर्ग में निमय अग्रवाल, नमन खंडेलवाल, सक्षम अरोड़ा प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग में वितस्ता कौल, अहाना गुलाटी, प्रिशा पाहुजा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। अंडर-8 आयु वर्ग में वैराज सोगरवाल प्रथम, सिद्धांत राणा द्वितीय तथा व्योम मल्होत्रा तृतीय रहे। लड़कियों के वर्ग में सान्वी गोयल, शनाया अरोड़ा, काशिका गोयल प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। शर्मा ने कहा कि अब यह खिलाड़ी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।