Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट परीक्षा पास करने पर छात्रा का स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 10:13 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी ने वर्धन यादव को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को वर्धन यादव ने कांग्रेस का दक्षिणी हरियाणा के लिए बड़ा तोहफा बताया है।

    Hero Image
    नीट परीक्षा पास करने पर छात्रा का स्वागत

    संवाद सहयोगी, फरुखनगर: एचसीआइ स्कूल एंड इंस्टीट्यूट फरुखनगर की छात्रा दीपाली अग्रवाल का नीट की परीक्षा पास करने पर शुक्रवार को सम्मान हुआ। दीपाली अग्रवाल का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल के निदेशक महिपाल यादव और चौधरी विजयपाल ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। दीपाली के पिता कपिल अग्रवाल का भी फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। दीपाली ने कक्षा ग्यारह और बारह इसी स्कूल से पास की है। नीट-2021 की परीक्षा पास करके स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च ग्रेटर नोएडा में दाखिला लिया है। निदेशकों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान सम्मान समारोह का आयोजन नहीं किया गया था। इस मौके पर स्कूल से अनमोल यादव, डा. राखी, सुनीता अग्रवाल, पंकज शर्मा, अजय राणा समेत अन्य स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिदू आस्था पर की जा रही है चोट: लक्ष्मण

    वि, गुरुग्राम: आर्य केंद्रीय सभा, गुरुग्राम के अध्यक्ष लक्ष्मण पाहूजा ने कहा कि लंबे समय से देश में धार्मिक मुद्दों पर बहस चलती रहती है। विशेषकर हिदू देवी-देवताओं पर आए दिन कुछ न कुछ विवादास्पद टिप्पणियां करना कुछ मौलानाओं तथा राजनीतिक पार्टियों का ध्येय बन गया है। नुपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर पैगंबर के बारे में जो कुछ बोला वह क्यों बोला इस पर भी गौर करना चाहिए। दूसरा पैनलिस्ट हिदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहा था। नुपुर शर्मा पर तो कार्रवाई कर दी गई पर हिदू आस्था से खिलवाड़ करने वाले पर क्यों नहीं। पाहूजा ने कहा कि सभी नुपुर शर्मा के साथ खड़े हैं। आपसी वैमनस्य को शांत करने के लिए दोनों ओर के धार्मिक नेताओं को आगे आना चाहिए।