Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: गुरुग्राम में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 8 लाख से ज्यादा वाहनों पर हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप

    By Vinay TrivediEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 01:36 PM (IST)

    गुरुग्राम में यातायात नियमों का उल्लंघन जारी है, जहां इस साल मई तक 8 लाख से अधिक चालान किए गए हैं, जो पिछले साल से दोगुने हैं। गलत साइड ड्राइविंग और बिना हेलमेट के वाहन चलाना प्रमुख उल्लंघन हैं, जो हर साल 400 से अधिक सड़क दुर्घटना मौतों का कारण बनते हैं। इन उल्लंघनों को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने "चालान नहीं सलाम मिलेगा" अभियान शुरू किया है।  

    Hero Image

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। इस साल अब तक ट्रैफिक पुलिस की ओर से जिले भर में वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए आठ लाख से ज्यादा चालान किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में चालान होने के बावजूद शहर के वाहन चालक नियमों का उलंघन करने से बाज नहीं आ रहे। जहां पिछले साल मई तक करीब चार लाख वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस साल मई महीने तक आठ लाख 31 हजार वाहनों के चालान किए गए। इसमें भी सबसे ज्यादा कार्रवाई रॉन्ग साइड और बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों पर की गई है। गुरुग्राम में बीते कई सालों से हर साल चार सौ से ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हो रही है।

    सड़क हादसों में होने वाली मौतों का मुख्य कारण रॉन्ग साइड वाहन और बिना हेलमेट के वाहन चलाना भी है। सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए इस महीने ट्रैफिक पुलिस ने चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान भी शुरू किया है। पेश है गुरुग्राम से वरिष्ठ संवाददाता विनय त्रिवेदी की रिपोर्ट...

     

    • 12 जून से ट्रैफिक पुलिस चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान की शुरुआत की है
    • 19353 चालान किए गए 16 से 22 जून 2025 के बीच इस अभियान के तहत
    • 2,49,92,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है पिछले एक सप्ताह में
    • 15 जगहों पर सुरक्षा रथ की सहायता से लोगों को जागरूक किया गया
    • 1,74,073 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई 2024 में पूरे साल में रॉन्ग साइड वाहन चालने पर
    • 1,00,500 लोगों के चालान किए जा चुके हैं इस साल मई तक रॉन्ग साइड के
    • 17,122 चालकों के चालान किए गए थे ओवर स्पीड के 2024 में पूरे साल में
    • 34,896 हजार से ज्यादा चालकों पर कार्रवाई की गई इस साल मई तक ओवर स्पीड के मामले में
    • 3 लाख 90 हजार चालान किए गए थे पिछले साल मई तक यातायात उलंघन पर
    • 8,31,782 चालान किए गए इस साल मई तक यातायात उलंघन पर

     एक जनवरी से 31 मई 2025 तक की गई कार्रवाई

    रॉन्ग साइड: 1,00,500

    रॉन्ग साइड पार्किंग: 85,400

    बिना हेलमेट: 1,34,295

    बाइक पर डबल सवारी बिना हेलमेट: 1,75,885

    बिना सेल्ट बेल्ट: 8,687

    ड्रिंक एंड ड्राइव: 10,773

    ओवर स्पीड: 34,896

    रेड लाइट जंप: 5876

    मोबाइल फोन इस्तेमाल: 2398

    अंडर एज: 88

    अब तक चालान: 8,31,782

     

    2024 में किए गए चालान

    • 13,66,569 कुल वाहन चालान
    • 1,74,073 रॉन्ग साइड
    • 1,49,462 रॉन्ग पार्किग
    • 2,15,390 बिना हेलमेट
    • 27,439 बिना सीट बेल्ट
    • 25,968 ड्रिंक एंड ड्राइव
    • 17,122 ओवर स्पीड
    • 10,894 रेड लाइट जंप
    • 60,466 लेन चेंज करने पर

    पिछले पांच सालों में सड़क हादसों में गई जान

    साल-----हादसे----घायल-----मौत

    2017----800----200----461

    2018----850----193----465

    2019----960----792----405

    2020----250----171----169

    2021----944----845----377

    2022----1040---886----404

    2023----1172---874----494

    2024----1019---750----448

     

    सड़क हादसों में कमी और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन अभियान चलाती है। अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि वाहन चालक इन आंकड़ों से सबक लेकर यातायात नियमों की अनदेखी न करें और यातायात नियमों का अनुसरण अधिक से अधिक अपनी यात्रा मार्ग में करें। चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान से आमजन को हो रहे आर्थिक नुकसान और सड़क हादसों को रोकने में भी मदद मिलेगी।


    -
    • डॉ. राजेश मोहन, डीसीपी ट्रैफिक
    comedy show banner
    comedy show banner