Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाहरपुर से आइएमटी सेक्टर छह जाने वाली सड़क खस्ताहाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Jun 2021 05:37 PM (IST)

    पिछले साल से ही उद्यमियों द्वारा नाहरपुर से आइएमटी मानेसर सेक्टर-छह की ओर जाने वाली खस्ताहाल रोड को ठीक कराने की मांग की जा रही है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा यहां सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

    Hero Image
    नाहरपुर से आइएमटी सेक्टर छह जाने वाली सड़क खस्ताहाल

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: पिछले साल से ही उद्यमियों द्वारा नाहरपुर से आइएमटी मानेसर सेक्टर-छह की ओर जाने वाली खस्ताहाल रोड को ठीक कराने की मांग की जा रही है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा यहां न तो सड़क की मरम्मत कराई जा रही है और न ही सीवर ओवरफ्लो को बंद करने को लेकर किसी प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। इससे नाहरपुर में रहने वाले उन लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है जो आइएमटी सेक्टर-छह स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्यमियों का कहना है अब तो मानसून भी दस्तक देने वाला है ऐसे में समस्या और बढ़ने वाली है। सड़क में जो गड्ढे बने हैं उससे दुर्घटना की भी संभावना हमेशा बनी रहती है। आए दिन साइकिल और बाइक सवार इस रोड पर गिरते रहते हैं। सेक्टर-छह स्थित आटो उपकरण बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करने वाले प्रमोद दास का कहना है कि बारिश हो या न हो यहां की सड़क पर सीवर का पानी हमेशा लगा रहता है। इससे इस रोड से रोजाना गुजरने वाले हजारों लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

    उद्यमी मनोज जैन बताते हैं कि सड़क की मरम्मत कराने व सीवर ओवरफ्लो के समाधान को लेकर गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड को काफी पहले पत्र भी लिखा गया था। वहीं उद्यमी व्यक्तिगत स्तर पर भी इस समस्या को अधिकारियों के समक्ष उठाते रहे हैं। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। उद्यमी दीपक बंसल का कहना है कि बारिश होने के बाद तो नाहरपुर रोड पर आनाजाना और दुश्वार हो जाएगा।