Admission: राजकीय महाविद्यालयों में दाखिले के लिए आज जारी होगी पहली प्रोविजनल लिस्ट
गुरुग्राम के राजकीय महाविद्यालयों में दाखिले के लिए पहली प्रोविजनल सूची बुधवार को जारी होगी, जिसके बाद 26 जून को फाइनल मेरिट सूची आएगी और 27-30 जून तक फीस जमा होगी। दूसरी मेरिट सूची 2 जुलाई को और फाइनल 3 जुलाई को आएगी, जिसकी फीस 4-7 जुलाई तक जमा होगी। बची सीटों के लिए 10 जुलाई को पोर्टल फिर खुलेगा। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में भी 430 स्नातक सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जहां 500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी के राजकीय महाविद्यालयों में बुधवार को पहली प्रोविजनल सूची जारी की जाएगी। पहली प्रोविजनल के बाद दाखिले के लिए 26 जून को फाइनल मेरिट सूची जारी होगी। फाइनल मेरिट सूची में जगह बनाने वाले विद्यार्थी 27 जून से 30 जून तक फीस जमा कर सकेंगे।
पहली मेरिट सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरी प्रोविजनल मेरिट सूची 2 जुलाई और फाइनल मेरिट सूची 3 जुलाई को जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थी 4 जुलाई से 7 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे।
10 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन के लिए फिर खुलेगा पोर्टल
इसके बाद बची हुई रिक्त सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिला दिया जाएगा और 10 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन के लिए एक बार फिर पोर्टल ओपन किया जाएगा।
सेक्टर-नौ स्थित राजकीय कालेज के दाखिला नोडल अधिकारी संजय कात्याल ने बताया कि कालेज में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
जिन विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट में दिक्कत थी, उसे भी पोर्टल पर भी अपडेट कर दिया गया है। प्रोविजनल के बाद फाइनल मेरिट सूची जारी होगी।
यूनिवर्सिटी में भी स्नातक कोर्सों में चल रही है आवेदन प्रक्रिया
इसके अलावा गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के 430 स्नातक सीटों पर भी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यूनिवर्सिटी प्रवक्ता कपिल बंसल ने बताया कि विवि में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), ,मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटेड ),मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स) (इंटीग्रेटेड) समेत अन्य स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज के लिए आवेदवन मांगे गए हैं।
यूनिवर्सिटी की 430 स्नातक सीटों पर अभी तक लगभग 500 से अधिक आवेदन आए है। यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://gurugramuniversity.ac.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार आनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। पहली मेरिट सूची 26 जून को जारी होगी। कालेज में विद्यार्थियों ने अपनी पसंद के अनुसार कोर्सों में आवेदन किया है।
- डाॅ पुष्पा अंतिल, प्राचार्या, द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।