जागरण प्रभाव: खस्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू
दैनिक जागरण द्वारा नए गुरुग्राम के लोगों की समस्या उठाने पर इसका समाधान शुरू हो गया है। नए गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या खस्ताहाल सड़कें हैं।

जागरण संवाददाता, मानेसर: दैनिक जागरण द्वारा नए गुरुग्राम के लोगों की समस्या उठाने पर इसका समाधान शुरू हो गया है। नए गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या खस्ताहाल सड़कें हैं। इनका निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हो गया। निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने दैनिक जागरण का धन्यवाद किया है। लोगों का कहना है कि दैनिक जागरण ने क्षेत्र के कई मुद्दों को उठाया और इनका समाधान कराया है।
नए गुरुग्राम की खस्ताहाल सड़कों की समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रामपुरा मोड़ से पटौदी रोड तक की सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल थी। इसमें जगह-जगह बड़े गड्ढे बने हुए थे। इन गड्ढों में फंसने से रोजाना वाहनों को नुकसान हो रहा था और लोगों के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही थीं। इस सड़क पर रोजाना करीब 30 सोसायटियों में रहने वाले लोग आवागमन करते थे। इसके साथ ही इसके बीच छह गांव भी बसे हुए हैं। इनमें रहने वाले लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता था।
इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। दैनिक जागरण ने सोसायटियों और गांव में रहने वाले लोगों कि इस समस्या को प्रमुखता से उठा कर अधिकारियों के सामने रखा, जिसके बाद जीएमडीए ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की और सोमवार को बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने इसके निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस सड़क के निर्माण पर करीब 67 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 18 महीने में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
मरम्मत के अभाव में यह सड़क काफी समय से खस्ताहाल थी। इसको लेकर कई बार शिकायतें दी जा चुकी थी। रोजाना लोगों को परेशान होना पड़ रहा था। अब इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को काफी फायदा होगा।
धर्मबीर सिंह, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, मेपसको कासाबेला
जर्जर सड़क होने से रोजाना हजारों लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दैनिक जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद इस पर कार्रवाई हुई और इसके टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसके लिए हम दैनिक जागरण का धन्यवाद करते हैं।
सुंदरलाल यादव, अध्यक्ष, सरपंच एसोसिएशन गुरुग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।