सर्विस लेन पर रेलिंग के पास खड़े दो दोस्तों को रौंदते हुए भागा कार चालक, एक ने तोड़ा दम और दूसरे के...
गुरुग्राम में चंचल होटल के पास सर्विस लेन पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो दोस्तों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 25 वर्षीय हर्ष की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त अभिषेक गंभीर रूप से घायल है और सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। दोनों दोस्त होटल में खाना खाने गए थे और रेलिंग के पास खड़े थे।
पहली फोटो दो दोस्त रेलिंग के पास खड़े दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में कार उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सेक्टर 37 थाना क्षेत्र में हाईवे पर चंचल होटल के पास सर्विस लेन पर रेलिंग से सटकर खड़े दो दोस्तों को मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक कार के साथ-साथ 10 मीटर तक उछलते हुए गए। इसके बाद कार चालक उन्हें कुचलता हुआ वहां से भाग गया।
कुछ लोगों ने अपने वाहनों से कार चालक का कुछ दूर तक पीछा कर नंबर नोट किया और पुलिस को सूचना दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक युवक का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
मृत युवक की पहचान ओमनगर की गली नंबर छह में रहने वाले 25 वर्षीय हर्ष के रूप में की गई। इनके पिता संतोष कुमार ने सेक्टर 37 थाने में आरोपित कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
दोनों दोस्त होटल पर खाना खाने के लिए गए थे
संतोष ने बताया कि उनके बेटे हर्ष गुरुग्राम के एक काॅलेज में एलएलबी सेकेंड ईयर में पढ़ रहे थे। वह मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे शांति नगर में रहने वाले दोस्त अभिषेक के साथ स्कूटी से खाना खाने के लिए हाईवे पर स्थित चंचल होटल गए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की वीडियो फुटेज कैद हुई। इसमें दिख रहा है कि हर्ष और अभिषेक होटल के सामने सर्विस रोड के पास लगी लोहे की रेलिंग के सहारे सटकर खड़े थे और बात कर रहे थे।
जयपुर की ओर से आई स्कॉडा कार ने दोनों को रौंदा
इसी दौरान सर्विस रोड पर सफेद रंग की स्कॉडा कार जयपुर की दिशा से तेज रफ्तार में आई और होटल के पास अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ चली गई। कार चालक दोनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया।
दोनों युवक कुछ दूर तक कार के साथ-साथ रगड़ते चले गए। इसके बाद कार चालक वहां से फरार हो गया। पीछा करने के बाद कुछ लोगों ने कार का नंबर नोट किया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
यहां मौजूद कुछ लोग गंभीर रूप से दोनों घायलों को सिविल अस्पताल ले गए। यहां डाक्टरों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। अभिषेक को कई फ्रैक्चर हुए हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।