Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहकारी बैंक के निदेशक व चेयरमैन का कार्यकाल पूरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2020 08:44 PM (IST)

    ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के विकास में मील का पत्थर माने जाने वाले दी गुड़गांव सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन का कार्यकाल 24 अक्टूबर को पूरा हो रहा है।

    सहकारी बैंक के निदेशक व चेयरमैन का कार्यकाल पूरा

    महावीर यादव, बादशाहपुर

    ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के विकास में मील का पत्थर माने जाने वाले दी गुड़गांव सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन का कार्यकाल 24 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। इसके बाद प्रशासक की नियुक्ति कर दी जाएगी। जोन के निदेशक चुनने के लिए बैंक के निदेशक मंडल ने जोनल कमेटी गठित कर दी है। जोनल कमेटी की बैठक 20 अक्टूबर को होगी। बैठक में निदेशकों के चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड़गांव सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड का काम गुरुग्राम व नूंह दोनों जिला में है। दोनों जिलों में प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसायटी (पैक्स) भी किसानों के लिए काम करती हैं। गुरुग्राम व नूंह में इस समय 33 पैक्स कार्यरत हैं। इनके माध्यम से किसानों को फसली ऋण व खाद बीज उपलब्ध कराया जाता है। 33 पैक्स में इस समय 10 जोन बने हुए हैं। प्रत्येक जोन से एक निदेशक चुना जाता है। निदेशक चुने जाने के बाद बैंक के चेयरमैन का चुनाव करते हैं। चुनाव 5 साल के लिए होता है। 24 अक्टूबर 2015 को 10 निदेशकों का चुनाव हुआ था। अब इनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। कार्यकाल पूरा होने के बाद बैंक के चेयरमैन व निदेशक अपने आप ही अधिकार विहीन हो जाते हैं। कार्यकाल पूरा होने से पहले अगर चुनाव नहीं हो पाते हैं तो बैंक का कामकाज संभालने के लिए प्रशासक की नियुक्ति की जाती है। इस बार चुनाव ना होने के कारण 25 अक्टूबर को बैंक में प्रशासक नियुक्त होने की संभावना बढ़ गई है।

    बैंक के निदेशक मंडल ने पैक्स के निदेशक के चुनाव के लिए 3 सदस्यीय जोनल कमेटी का गठन कर दिया है। इस जोनल कमेटी में सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार सतीश रोहिल्ला, बैंक के चेयरमैन राव चंद्रवीर व निदेशक और हरको बैंक के निदेशक नरेंद्र भारद्वाज को शामिल किया गया है। इस समय 33 पैक्स में 10 जोन बने हुए हैं। इसमें सात कृषि व 3 गैर कृषि जोन हैं। 20 अक्टूबर को बैठक में यह तय होगा की जोन बढ़ाए जाने की जरूरत है या इतने ही जोन रखे जाएंगे। इसके साथ ही सदस्यता सूची पर भी विचार किया जाएगा। हमारा पांच साल का कार्यकल पूरा हो चुका है। अब नए सिरे से पैक्स के निदेशक चुने जाने के बाद चेयरमैन का चुनाव होगा। उसके लिए निदेशक मंडल ने जोनल कमेटी गठित कर दी है। यह जोनल कमेटी बैठक में तय करेगी कि चुनाव कब होना है।

    राव चंद्रवीर, चेयरमैन, दी गुड़गांव सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड 20 अक्टूबर को जोनल कमेटी की बैठक बुलाई गई है। मौजूदा निदेशकों का कार्यकाल पूरा हो गया है। निदेशक के चुनाव के बाद बैंक के चेयरमैन का चुनाव होगा। निदेशक की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम 45 दिन का समय लगता है।

    नरेंद्र भारद्वाज, निदेशक, कोआपरेटिव बैंक व हरको बैंक