गांव उल्लावास में मंदिर का शुभारंभ हुआ
गांव उल्लावास में नवनिर्मित मंदिर का शुभारंभ किया गया। इसमें कांग्रेस नेता जिते
जासं, गुरुग्राम : गांव उल्लावास में नवनिर्मित मंदिर का शुभारंभ किया गया। इसमें कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार भारद्वाज मौजूद रहे। उन्होंने कहा है कि सभी धर्मों में जनकल्याण ही प्रमुख कर्म है और जनकल्याण के लिए हमें हर संभव कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों ने यह जमीन मंदिर के लिए दान दी थी। इसी जमीन पर ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर बनवाया गया है। गांव निवासी यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अशोक उल्लावास ने जितेंद्र कुमार भारद्वाज को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। गांव की ओर से मंदिर में भंडारा किया गया। इस मौके पर चौधरी अंत राम तंवर, धर्म सरपंच, हरिओम सिंह छोकर, बीर सिंह नंबरदार, नारायण, मेहर चंद, ओमप्रकाश, ब्रह्म सिंह, खुशी राम समेत सभी ग्रामीण मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।