सरकार की अंत्योदय मेला योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें: मीणा
अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा सरकार ने बहुत सी लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं। लाभार्थी उनका समय पर लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

संवाद सहयोगी, सोहना: अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा सरकार ने बहुत सी लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं। लाभार्थी उनका समय पर लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। यह बात उन्होंने सोहना के ताऊ देवीलाल खेल मैदान में लगे अंत्योदय मेले में कही। मेले में 88 लाभार्थियों ने सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ उठाया। मेले में 18 विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए हैं। आइटीआइ डिप्लोमा से प्रशिक्षित दो युवाओं को रोजगार देने के लिए नामित भी किया गया। एक कंपनी में उन्हें रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर लोगों को प्राथमिक चिकित्सा किट के उचित उपयोग के बारे में सिखाया गया। जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से लोगों को होम नर्सिंग के बारे में प्रोत्साहित किया गया। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री की जनहित के लिए शुरू किए गए अंत्योदय मेला में लोगों की आम जरूरत से लेकर सहयोग तथा रोजगार जैसे संसाधन उपलब्ध होते हैं। इस मौके पर तहसीलदार शिखा भी मौजूद रहीं।
बागवानी योजना के अंतर्गत दिए जा रहे हैं अनुदान
वि, गुरुग्राम: प्रदेश सरकार की ओर से बागवानी से संबंधित सभी प्रकार की अनुदान योजनाओं के लिए द्धह्लह्लश्चह्य://द्धश्रह्मह्लठ्ठद्गह्ल.द्दश्र1.द्बठ्ठ पोर्टल लांच किया है। इस पर आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सरकार बागवानी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 25 से 100 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान कर रही है। इसमें एकीकृत बागवानी मिशन, एकीकृत बागवानी विकास योजना, अनुसूचित जाति योजना, रेशम जैसी योजनाएं भी मुख्य रूप से शामिल हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802021 पर संपर्क किया जा सकता है।
उपमुख्यमंत्री कल नंबरदारों को देंगे मोबाइल के लिए कूपन
संवाद सहयोगी, फरुखनगर: नंबरदारों को मोबाइल देने की सरकारी योजना सिरे चढ़ने जा रही है। एक जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नंबरदारों को मोबाइल खरीदने के लिए कूपन देंगे, जिसके जरिए नंबरदार अधिकृत शाप से मोबाइल खरीद सकेंगे। फरुखनगर नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान नरेश यादव ने जानकारी देते हुए फरुखनगर ब्लाक के नंबरदारों से आग्रह किया है कि जिनके पास अपने संसाधन हैं, वह खुद कार्यक्रम में पहुंचें। जिसके पास साधन नहीं है वह फरुखनगर तहसील में शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे पहुंच जाएं। यहां से गुरुग्राम जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।