छात्राओं को मिले टैबलेट, चेहरों पर छाई खुशी
वजीराबाद स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस दौरान हरियाणा ई-अधिगम योजना ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: वजीराबाद स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में टैबलेट वितरण का जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस दौरान हरियाणा ई-अधिगम योजना के तहत जिले के 192 छात्राओं और आठ अध्यापकों को टैबलेट प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला प्रदेश बन गया है जो इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व शिक्षकों को टैबलेट वितरित कर रहा है। आने वाले समय में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के करीब 45 हजार विद्यार्थियों व पीजीटी शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ई-अधिगम से हरियाणा का विद्यार्थी भी अब ग्लोबल स्टूडेंट हो जाएगा।
कार्यक्रम को रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह से जोड़ा गया। गुरुग्राम के अलावा जिले के तीन अन्य खंडों पटौदी, फरुखनगर और सोहना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर एसडीएम अंकिता चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन सहित काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा विद्यार्थियों के नाम भेजे गए शुभकामना संदेश में कहा कि ई-अधिगम यानि एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव आफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव माडयूल्स योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टैबलेट की ये नई पहल भविष्य में हरियाणा के शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। गुड़गांव के विधायक सुधीर सिगला ने बच्चों के नाम भेजे अपने लिखित संदेश में कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज जिन विद्यार्थियों को ये टैबलेट दिए जा रहे हैं वे उसका सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र की यह नई प्रणाली उनके जीवन में उपयोगी सिद्ध होगी। टैबलेट की खास बातें
- विभाग ने टैबलेट के साथ मोबाइल सिम भी दिया है। टैब में कंपनी द्वारा दिया गया सिम ही कार्य करेगा। यदि कोई बच्चा या शिक्षक उसके स्थान पर अपना सिम डालेगा तो काम नहीं करेगा। मुख्यालय से इसकी सूचना संबंधित अधिकारी के पास पहुंचेगी।
- विद्यार्थी इसका दुरुपयोग नहीं कर पाएंगे। टैब में अवसर, दीक्षा, पेल (पर्सनलाइज्ड एंड एडेप्टिव लर्निंग साफ्टवेयर) और एक अन्य साफ्टवेयर डाला गया है। इसके अलावा अन्य कोई साफ्टवेयर नहीं चलेगा। यदि कोई साफ्टवेयर इंस्टाल करना चाहेगा, तो नहीं होगा।
- विद्यार्थी जिस भी कक्षा की एनसीईआरटी की किताबें देखना चाहेंगे, वह कक्षा सिलेक्ट करके देख सकेंगे। किताबें पीडीएफ फार्मेट में होंगी।
- टैब की 32जीबी मेमोरी और चार जीबी रैम है। विद्यार्थियों को प्रतिदिन दो जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा।
- तीन स्तर के टेस्ट दिए गए हैं। शिक्षक बौद्धिक स्तर के अनुसार ही विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर उनके पास टेस्ट भेजेंगे। चारों खंडों के कन्या विद्यालय से हुई शुरुआत
लैपटाप वितरण के पहले चरण में चारों खंडों के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं को लाभ दिया गया। वजीराबाद में हुए कार्यक्रम में टैबलेट प्राप्त करने के बाद छात्राओं के उत्साह का ठिकाना नहीं था। छात्राओं ने टैबलेट मिलने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की- मुझे टैबलेट पाकर बेहद खुशी हुई। सरकार की इस योजना से निश्चित रूप से बहुत लाभ पहुंचेगा। पाठ्यक्रम के कंटेंट से लेकर प्राध्यापकों से आनलाइन पढ़ने का अवसर मिल सकेगा।
- पल्लवी टैबलेट से अब पढ़ाई करना सुगम हो जाएगा। यहां पर किसी भी समय पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। दो जीबी डेटा से कनेक्टिविटी की समस्या नहीं रह जाएगी।
- महक टैबलेट पाकर ऐसा लग रहा है कि पढ़ाई संबंधी समस्याएं ही हल हो गई हैं। इस योजना से सभी विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा। इससे बेहतरीन शिक्षकों के लेक्चर्स को ज्वाइन कर सकते हैं। इसके जरिए उस तरह की पठन सामग्री की उपलब्धता होगी जो वैसे प्राप्त करना मुश्किल है।
- खुशी टैबलेट की योजना के बारे में सुनकर बहुत उत्साहित हुई थी और आज हाथ में पाकर जो खुशी मिली वह बता नहीं सकती। इससे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने में आसानी हो जाएगी।
- बेबी सरकार की यह योजना विद्यार्थियों को पढ़ाई के नए अवसर और नए माध्यम उपलब्ध करवाएगी। टैबलेट के माध्यम से जब चाहें, जिस विषय से संबंधित चाहें, कंटेंट पा सकते हैं। इसकी कई विशेषताएं हैं जो पढ़ाई को आसान बनाएंगी।
- मोनिका, छात्रा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।