Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमराल्ड हिल्स की स्वाति व प्रोमिला बनीं वसंत क्वीन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 08:08 PM (IST)

    सेक्टर-65 स्थित सोसायटी एमराल्ड हिल्स में वसंत पंचमी पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सोसायटी की महिलाओं ने तीन अलग-अलग वर्ग में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया।

    Hero Image
    एमराल्ड हिल्स की स्वाति व प्रोमिला बनीं वसंत क्वीन

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: सेक्टर-65 स्थित सोसायटी एमराल्ड हिल्स में वसंत पंचमी पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सोसायटी की महिलाओं ने तीन अलग-अलग वर्ग में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग, युवती व वरिष्ठ नागरिक की अलग-अलग प्रतियोगिता हुई। युवती वर्ग में स्वाति ने वसंत क्वीन का खिताब जीता, जबकि वरिष्ठ महिला वर्ग में वसंत क्वीन का खिताब प्रोमिला के नाम रहा। बालिका वर्ग में ईशानी को वसंत कोरल क्यूट के खिताब से नवाजा गया। छोटी बच्ची लयाना की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरडब्ल्यूए ने महिलाओं बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य व गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दीं। महिलाओं ने भी कार्यक्रम में जमकर भागीदारी की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सोसायटी की किरण गोयल के नृत्य की सभी ने सराहना की।

    वसंत क्वीन प्रतियोगिता में सोसायटी की काफी महिलाओं ने रैंप वाक किया। युवती वर्ग के लिए प्रोमिला, रीटा कपूर व नीलू को निर्णायक मंडल में रखा गया। वरिष्ठ महिलाओं की प्रतियोगिता के लिए मीनाक्षी मेहता, स्वाति व नीलिमा निर्णायक मंडल में रही। आरडब्ल्यूए की उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के चलते काफी दिनों से कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार सभी नियमों का पालन करते हुए सोसायटी में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में सुजाता, रीना, सोनल, उपासना, विधि गुप्ता के अलावा सभी महिलाओं का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। युवती वर्ग में स्वाति ने, वरिष्ठ महिला वर्ग में प्रोमिला ने और बालिका वर्ग में ईशानी ने बाजी मारी।

    comedy show banner
    comedy show banner