Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय की हुई शुरुआत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Sep 2020 07:03 PM (IST)

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर गांव भांगरोला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बैठक हुई। सरपंच व पंचों के साथ स्कूल प्रबंधन के सदस्यों ने इस बारे में चर्चा की।

    राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय की हुई शुरुआत

    संवाद सहयोगी, फरुखनगर: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर गांव भांगरोला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बैठक हुई। सरपंच व पंचों के साथ स्कूल प्रबंधन के सदस्यों ने इस बारे में चर्चा की। इस दौरान शिक्षा नीति के बारे में सुझाव भी मांगे गए। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय को अगले शैक्षणिक सत्र से मॉडल संस्कृति विद्यालय में परिवर्तित करने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान गांव के सरपंच ईश्वर सिंह व स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष ग्रेवाल की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ, एसएमसी अध्यक्ष, सदस्यगण, ग्राम सरपंच व पंचों के अलावा गांव के गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

    विद्यालय की संतोष ग्रेवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताया कि इस शिक्षा नीति से बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। बच्चे अपने मनपसंद विषयों को चुन कर अपना आगे का भविष्य चुन सकते है। सरपंच ईश्वर सिंह ने इस फैसले को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे गांव के बालक बालिकाओं के लिए शिक्षा के नए रास्ते खुलेंगे और प्राइवेट स्कूलों के नाम पर चल रही दुकानें बंद होंगी। बैठक में पंच टेकराम, रामनिवास, पवन, कवर सिंह नंबरदार, पंच सविता यादव, संजय पंच (एसएमसी) मोहन सहित स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।