नेहरू स्टेडियम में होगी बैडमिटन और इंडोर जिमनास्टिक की सुविधा तैयार
जिला खेल अधिकारी राज यादव ने बताया कि इंडोर बैडमिटन कोर्ट तैयार किए जाएंगे

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : खेल सुविधा उपलब्ध कराने में जिला खेल अधिकारी राज यादव कई बेहतर कार्य किए हैं। एक-डेढ़ वर्ष पहले सिथेटिक बास्केबाल ग्राउंड तैयार कराना और ताइक्वांडो, वुशू खिलाड़ियों के लिए बड़ा हाल बनवाने से लेकर वालीबाल खिलाड़ियों के लिए लाइट सुविधा उपलब्ध कराने का बड़ा काम किया था। अब स्टेडियम में बैडमिटन और जिमनास्टिक खिलाड़ियों के लिए सुविधा बढ़ाई जाएगी। जिला खेल अधिकारी राज यादव ने बताया कि इंडोर बैडमिटन कोर्ट तैयार किए जाएंगे। नेहरू स्टेडियम में बैडमिटन के खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा। स्टेडियम में वर्षों से खुले आसमान में जिमनास्टिक प्रशिक्षण सेंटर चल रहा है। खुले में प्रशिक्षण होने के कारण खिलाड़ियों को परेशानी का समाना करना पड़ता है। बारिश के समय खिलाड़ी प्रशिक्षण जारी नहीं रख पाते और बारिश के कारण लाखों रुपये का प्रशिक्षण सामान भी खराब होता है। सर्दी के मौसम में जिमनास्टिक खिलाड़ियों के सामने सबसे अधिक परेशानी होती है। खुले आसमान और सर्दी के मौसम में एक जिमनास्ट के लिए प्रशिक्षण करते समय चोटिल होने का सबसे अधिक खतरा होता है। वर्षों से जिमनास्टिक खिलाड़ियों की मांग रही है कि एक हाल बनाया जाए लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। जिला खेल अधिकारी राज ने कहा कि हमने मांग उपायुक्त डाक्टर यश गर्ग के समक्ष रखी थी और उपायुक्त ने मांग को पूरा करते हुए हाल बनाने की परमिशन दे दी है।
वहीं वालीबाल खिलाड़ियों के लिए एक दीवार बनाई जाएगी, जिस पर वालीबाल खिलाड़ी अकेले प्रशिक्षण करते हैं। राज ने कहा कि गुरुग्राम में आयोजित होने वाली राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों को भोजन करने के लिए बेहतर सुविधा है, इसे और बेहतर सुविधा के लिए एक अलग हाल बनाया जाएगा, जिसमें एक साथ 200 से अधिक खिलाड़ी भोजन कर सकेंगे। इसी के साथ पहले से बने लान टेनिस ग्राउंड को अब सिथेटिक बनाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।