Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की आस्था का केंद्र है सोहना का शिव कुंड

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Nov 2019 04:56 PM (IST)

    सोहना स्थित शिव कुंड देश के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है।

    लोगों की आस्था का केंद्र है सोहना का शिव कुंड

    संवाद सहयोगी, सोहना: कार्तिक पूर्णिमा पर सोहना के शिव नगरी के शिव कुंड के प्राकृतिक गर्म गंधकयुक्त जल में हजारों भक्तजनों ने आस्था की डुबकी लगाई। लोग यहां एक सप्ताह तक कुंड में डुबकी लगाते हैं। शिव कुंड कमेटी के प्रधान अनुराग राणा ने बताया कि देश के कोने-कोने से आए 20 हजार लोगों ने प्रांगण में स्थापित मंदिर में पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगीं। साखमजति महाराज का आशीर्वाद लेने को भक्तजनों में होड़ सी लगी रही। श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए शिव कुंड कमेटी ने स्नान कराने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। दो दिन से शिव कुंड में स्नान करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव कुंड से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यहां के जल से नवजात बच्चे को स्नान कराया जाता है। जब किसी का निधन हो जाता है तो उनको यहां के जल से ही स्नान कराया जाता है। नवदंपती को भी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा सबसे पहले यहीं लाया जाता है। विश्वविख्यात है सोहना का शिव कुंड

    सोहना के शिव कुंड में प्राकृतिक गंधक युक्त गर्म जल होने की वजह से यहां देश-विदेश के वैज्ञानिक शोध तक कर चुके हैं। मान्यता है कि इस जल में स्नान करने से चर्म रोग से संबंधी अनेक बीमारियां दूर हो जाती हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर यहां स्नाम के लिए काफी श्रद्धालु आते हैं।

    मध्यप्रदेश से स्नान करने पहुंची रामो ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से लगातार गंगा स्नान के दिन यहां आती हैं। पटौदी से आई 70 वर्षीय कृष्णा बताती हैं कि कुंड में स्नान कर मन को शांति मिलती है। गाजियाबाद से आईं जयप्यारी का कहना है कि उनका परिवार कार्तिक स्नान पर जरूर आता है। खास है यहां की जलेबी

    शिव कुंड पर गंगा स्नान के अवसर पर आने वाले लोग स्नान के बाद सोहना की जलेबी खाना नहीं भूलते हैं। यहां की जलेबी का स्वाद लोगों को काफी भाता है। मंगलवार को श्रद्धालु स्नान करने के बाद जलेबी की दुकानों पर दिखाई दिए।