Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेशर्मी की हद! चलती थार की खिड़की खोलकर पेशाब करने लगे दो लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 08:14 PM (IST)

    हाल ही में, दो व्यक्तियों को चलती थार जीप की खिड़की से पेशाब करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने इस हरकत की कड़ी निंदा की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना से सार्वजनिक रूप से अनुचित व्यवहार के प्रति आक्रोश है।

    Hero Image

    चलती थार से पेशाब करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार।

    जागरण संवाददात, गुरुग्राम। पुलिस ने चलती थार गाड़ी की खिड़की खोलकर सड़क पर पेशाब करने के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया और न्यू कॉलोनी थाने में मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में दो युवकों को काबू करके काले रंग की थार गाड़ी भी जब्त कर ली। आरोपितों की पहचान जिला झज्जर के गांव दादनपुर निवासी मोहित (23) और गांव सिलाना अनुज (25) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हो रहा था जिसमें पुलिस थाना न्यू कालोनी क्षेत्र के रेलवे रोड पर एक थार गाड़ी का चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और चलती गाड़ी में चालक के बगल वाली सीट की खिड़की खोलकर खड़े होकर पेशाब करता दिखाई दे रहा था। थाना पुलिस ने मामले में अभियोग अंकित किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

    पुलिस नंबर के आधार पर कार मालिक तक पहुंची और ड्राइवर समेत पेशाब करने वाले युवक को पकड़ लिया। पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि वारदात में प्रयोग की गई थार गाड़ी आरोपित मोहित की है और वारदात के दौरान आरोपित अनुज गाड़ी चला रहा था। आरोपित मोहित ने चलती गाड़ी की खिड़की में खड़े होकर पेशाब करने की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था।

    आरोपित मोहित पर दर्ज हैं मुकदमे

    पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित मोहित के खिलाफ जिला झज्जर में हत्या का एक अभियोग, लड़ाई-झगड़ा के दो अभियोग और जिला रोहतक में 01 अभियोग शस्त्र अधिनियम के तहत अंकित है। आरोपित दिसंबर 2022 में जमानत पर जेल से बाहर आया था।