एसडीएम ने दिए कमजोर तबके को डेटॉल, हैंडवाश व सैनिटाइजर देने के निर्देश
पटौदी के एसडीएम राजेश कुमार प्रजापति ने सफाई को लेकर सख्त रूख अपना लिया है। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पटौदी :
पटौदी के एसडीएम राजेश कुमार प्रजापति ने सफाई को लेकर सख्त रूख अपना लिया है। बृहस्पतिवार की शाम को उन्होंने स्वयं जाकर नगर के विभिन्न कार्यालयों के सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया तथा कमियां मिलने पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने अपनी दुकान पर डस्टबिन न रखकर कूड़ा सड़क पर फेंकने वाले पांच दुकानदारों के चालान भी काटे।
एसडीएम ने उपमंडल के अधिकारियों को कुछ दिन पूर्व ही निर्देश दिए थे कि वे अपने अधीन सार्वजनिक शौचालय व कार्यालयों में हैंडवाश तथा सैनिटाइजर अवश्य रखें। कुछ अधिकारियों ने लापरवाही की। इस पर एसडीएम खुद निरीक्षण करने जा पहुंचे व हैंडवाश न होने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की और तुरंत मंगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगरपालिका प्रधान व सचिव को निर्देश दिए कि जिन टॉयलेट में पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां पानी की व्यवस्था की जाए। सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार जिन टॉयलेट में वाश बेसिन नहीं बने हैं, वहां तुरंत वाश बेसिन बनवाए जाएं। नगरपालिका डेटॉल, हैंडवाश व सैनिटाइजर खरीदकर कमजोर तबके की बस्ती में निशुल्क वितरित करें। नगरपालिका यह सुनिश्चित करे कि हर दुकानदार के पास ढक्कन वाला डस्टबिन हो। कूड़ा सड़क पर फेंकने वालों व पॉलिथीन तथा प्लास्टिक डिस्पोजेबल का प्रयोग करने वालों के चालान काटे जाएं। सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले पांच कार श्रृंगार दुकानदारों पर एक-एक हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। इस अवसर पर नगरपालिकाध्यक्ष चंद्रभान सहगल व पालिका सचिव संदीप कुंडू उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।