Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले एसएमओ

    बुधवार को पटौदी के एसडीएम राजेश प्रजापति यहां स्थित नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Nov 2019 07:45 PM (IST)
    एसडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले एसएमओ

    संवाद सहयोगी, पटौदी: दो दिन पहले ही पटौदी क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर काम को पूरी ईमानदारी से करने को कहा था। इसके बाद भी कुछ अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। बुधवार को यह बात तब सामने आई जब पटौदी के एसडीएम राजेश प्रजापति यहां स्थित नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। एसडीएम के अचानक आने से अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने में कर्मचारी लग गए। जो इधर-उधर टहल रहे थे वो सीट पर पहुंचे गए। सबसे पहले एसडीएम अस्पताल के प्रभारी व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) के कक्ष में पहुंचे तो पता चला कि वह अस्पताल आए ही नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारी भी उनके नहीं आने का सही कारण नहीं बता सके तो एसडीएम ने एसएमओ के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद एसडीएम ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि दंत विभाग में सुविधाएं कम थीं तथा उन्हें बताया गया कि महिला रोग विशेषज्ञ न होने से प्रसव के लिए आने वाली अनेक महिलाओं को गुरुग्राम भेजना पड़ता है।

    ओपीडी में केवल एक चिकित्सक होने एवं मरीजों की संख्या अधिक होने से भी चिकित्सक मरीज की ओर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं। अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक थी तथा दाखिल दोनों मरीज संतुष्ट थे। एसडीएम के अनुसार वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निरीक्षण रपट से अवगत करवाएंगे तथा उनसे ओपीडी में एक अतिरिक्त चिकित्सक की व्यवस्था करने, गायनोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने, एक रेडियोलॉजिस्ट सहित अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन का प्रबंध करने की जरूरत के बारे में भी बताएंगे। वहीं एसएमओ क्यों नहीं थे इस बारे में भी जवाब-तलब किया जाएगा।