आविष्कार दिवस पर विद्यार्थियों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा
सेक्टर 50 स्थित लोटस वैली स्कूल में आविष्कार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 50 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा ले कर अपने अविष्कारों को पेश किया। स्कूल में बच्चों को रोबोटिक्स सिखाने के लिए लोटस वैली बोट निजाज नाम का क्लब बनाया गया है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सेक्टर-50 स्थित लोटस वैली स्कूल में आविष्कार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 50 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा ले कर अपने अविष्कारों को पेश किया। स्कूल में बच्चों को रोबोटिक्स सिखाने के लिए 'लोटस वैली बोट निजाज' नाम का क्लब बनाया गया है। इस क्लब को रोबोट बनाने वाली कंपनी आविष्कार रोबोट बनाना सिखाती है।
आयोजन में देखने को मिला कि विद्यार्थियों के रोबोट दैनिक जीवन की समस्याओं और अनुभवों से प्रेरित थे। ट्रैफिक की समस्या से बचाने के लिए विद्यार्थियों ने स्मार्ट रोड्स, सुरक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 'डोर सिक्योरिटी सिस्टम', बिजली की समस्या से बचाने के लिए 'हैंड जनरेटर', व खेलों के लिए बॉल शूटर आदि मॉडल बनाकर दर्शकों को मन मोह लिया।
स्कूल की प्राचार्य प्रिसिपल अनीता मल्होत्रा ने विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा और उन्हें इसी तरह बेहतर करते रहने को प्रेरित किया। इस आयोजन पर आविष्कार के संस्थापक व सीईओ तरुण भल्ला ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है, जहां वे आने वाली समस्याओं को समझ सकें और समाधान निकलने में समर्थ हों। वर्तमान दौर में यह जरूरी है की हम खुद की टेक्नोलॉजी निकाले व मेकर बनें न की उपभोक्ता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।