जहाजगढ़ के सचिन शर्मा की कामयाबी से गांव में खुशी का माहौल
मन में ²ढ़ इच्छाशक्ति हो तो मनुष्य के लिए कोई भी डगर कठिन नहीं है। मेहनत और लगन के बलबूते पर हर राह आसान हो सकती है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मन में ²ढ़ इच्छाशक्ति हो तो मनुष्य के लिए कोई भी डगर कठिन नहीं है। मेहनत और लगन के बलबूते पर हर राह आसान हो सकती है। ऐसी ही लगन और मेहनत से जहाजगढ़ गांव के सचिन शर्मा ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सचिन शर्मा को 233वां रैंक हासिल हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा के लिए देश की सबसे अहम परीक्षा पास करने से सचिन शर्मा के स्वजन गांव के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। परिणाम आने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर सचिन शर्मा का स्वागत किया। पिता सुनील दत्त शर्मा बेटे की इस उपलब्धि से बेहद गदगद हैं। फेसबुक पर कमेंट और लाइक से दूर रहकर की परीक्षा की तैयारी
सचिन शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के दौरान मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल नाम मात्र के लिए किया। उन्होंने 16 से 18 घंटे पढ़ाई पर फोकस किया। शर्मा ने सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की। उसके बाद इलेक्ट्रानिक में बीटेक की डिग्री हासिल की। बीटेक की डिग्री लेने के बाद उन्होंने एसटी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में कई साल तक नौकरी की। सचिन शर्मा बताते हैं कि उनकी मंजिल बीटेक कर कंपनी में नौकरी करना नहीं बल्कि उन्होंने आइएएस बनना ही अपनी मंजिल तय कर रखी थी। यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।
क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं सचिन
सचिन शर्मा को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी विशेष रूचि है। क्रिकेट उनका सबसे पसंदीदा खेल है। स्कूल की टीम में भी क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा वे कंपनी की टीम में भी क्रिकेट के बेहतर खिलाड़ी रहे हैं। स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में उन्होंने क्रिकेट में कई पदक जीते हैं।
घर पर लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी
गांव के लोगों को जब सचिन शर्मा के यूपीएससी की परीक्षा में पास होने की जानकारी मिली तो लोग उनके घर पर उनको तथा उनके माता-पिता को शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव अमित यादव ने कहा कि सचिन शर्मा गांव के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। गांव के जगदीश, राजू यादव, बिसम्बर दत्त शर्मा, पूर्ण कश्यप, विजय यादव, लाला सैनी, सुरेंद्र, रामनिवास यादव, बीर सिंह, धर्म यादव, विनोद आजाद, धर्मपाल सैनी, जितेश, कपिल, सतबीर भारद्वाज, कप्तान भारद्वाज, राजकुमार जैन, राजकुमार, बीरम दत्त ने पहुंचकर बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।