गुरुग्राम से जयपुर, अलवर व कटरा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू
कोरोना संक्रमण का प्रसार कम होते ही रोडवेज विभाग ने मंगलवार से चरणबद्ध तरीके जयपुर अलवर व कटरा के लिए बस सेवा शुरू कर दी। यहां जाने वाली बसों को कोरोन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना संक्रमण का प्रसार कम होते ही रोडवेज विभाग ने मंगलवार से चरणबद्ध तरीके जयपुर, अलवर व कटरा के लिए बस सेवा शुरू कर दी। यहां जाने वाली बसों को कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लाकडाउन के चलते करीब डेढ़ माह पहले बंद कर दिया गया था। चंडीगढ़ के लिए पंद्रह दिन से बसें चलाई जा रही हैं। वहीं लोकल रूट पर भी बस चल रही थी। हालांकि यात्रियों की संख्या को कम देख फेरों में कमी कर दी गई थी। अब यात्री बढ़ने लगे तो फेरे भी बढ़ा दिए गए।
विभाग द्वारा अभी राजस्थान में जाने वाली बसों के जयपुर व अलवर रूट को फिर से शुरू किया गया है। अभी गुरुग्राम से जयपुर रूट पर तीन व गुरुग्राम से अलवर रूट पर एक बस शुरू की गई है। ये सभी बसें गुरुग्राम बस अड्डे से सुबह प्रस्थान करती हैं। गुरुग्राम से कटरा के रूट पर अभी रोजाना दोपहर 12 बजे एक बस का ही संचालन किया जा रहा। जम्मू-कश्मीर में बसों के प्रवेश की अनुमति ना मिलने का कारण अभी बस गुरुग्राम से लखनपुर सीमा तक ही चलाई जा रही है। कटरा जाने वाले यात्री लखनपुर सीमा से आगे दूसरी दूसरी बस से अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।
हरियाणा राज्य परिवहन डिपो गुरुग्राम के महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका ने बताया कि चंडीगढ़ के रूट पर अभी रोजाना 10 साधारण बसों का संचालन किया जा रहा है। अभी एसी बस नहीं चल रही हैं। चलाई गई बसों में तीस यात्री ही सफर करेंगे। बस स्टैंड से चलने के बाद बस में यात्री अंतिम स्थान से पहले बीच में कहीं नहीं चढ़ सकेंगे। यहां पर शरीर का तापमान चेक करने के बाद ही यात्रियों को सफर की अनुमति दी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।