सड़क हादसा मुक्त बनेगा राजीव चौक
शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल राजीव चौक को हादसा मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है। इसी दिशा में अगले सप्ताह मंगलवार को एक बार फिर ट्रायल किया जाएगा। बृहस्पतिवार को आयोजित ट्रायल के दौरान कई कमियां सामने आई थीं उन कमियों को दूर करते हुए ट्रायल किया जाएगा। यदि यह सफल रहा फिर व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल राजीव चौक को हादसा मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है। इसी दिशा में अगले सप्ताह मंगलवार को एक बार फिर ट्रायल किया जाएगा। बृहस्पतिवार को आयोजित ट्रायल के दौरान कई कमियां सामने आई थीं, उन कमियों को दूर करते हुए ट्रायल किया जाएगा। यदि यह सफल रहा फिर व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित राजीव चौक पर वर्ष 2017 के दौरान पांच, वर्ष 2018 के दौरान सात एवं वर्ष 2019 के दौरान नौ लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी। काफी संख्या में लोग घायल हुए थे। इस साल भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें काफी लोगों को चोट लग चुकी है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने राजीव चौक को हादसा मुक्त बनाने के ऊपर काम शुरू किया है। दरअसल, चौक से काफी संख्या में लोग पैदल निकलते हैं।
यही नहीं अंडरपास बनाए जाने के बाद भी काफी लोग फ्लाईओवर के नीचे से ही निकलना पसंद करते हैं। इस वजह से पैदल सड़क पार करने वाले लोग वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। यही नहीं वाहन भी आपस में टकरा जाते हैं। पैदल सड़क पार करने वाले लोगों के लिए रास्ता बनाने के ऊपर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए बृहस्पतिवार को ट्रायल किया गया लेकिन जाम लग गया था। सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक ट्रायल के दौरान जो-जो कमियां सामने आई हैं। उन्हें दूर करते हुए मंगलवार को ट्रायल किया जाएगा।
- जिन चौराहों के नजदीक सबसे अधिक हादसे होते हैं उन चौराहों को कैसे हादसा मुक्त बनाया जाए, इस विषय के ऊपर काम किया जा रहा है। सबसे पहले राजीव चौक को हादसा मुक्त बनाने का प्रयास है। यहां पर ट्रायल सफल होने के बाद आगे काम शुरू किया जाएगा।
-चंद्रमोहन, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक एवं पूर्वी), गुरुग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।