एचआर-26 जैसा रुतबा कायम करेगा एचआर-98
गुरुग्राम की रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के कोड एचआर-26 का अपना अलग ही रुतबा है।
संवाद सहयोगी, बादशाहपुर
गुरुग्राम की रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के कोड एचआर-26 का अपना अलग ही रुतबा है। वाहनों पर नंबर से पहले एचआर-26 से मोह ऐसा कि शहर में कई लोगों ने अपनी दुकानों व संस्थानों के नाम भी एचआर 26 रख लिया हैं। जब पता लगा कि नया गुरुग्राम की रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी का कोड एचआर-98 होगा, तो लोगों को मायूसी हुई। हालांकि अब लोगों का यह भी कहना है कि जल्द ही एचआर-98 भी एचआर-26 जैसा रुतबा पा लेगा।
सरकार ने बादशाहपुर को नए उपमंडल का दर्जा देकर नई रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी एचआर-98 के नाम से शुरू कर दी है। सोमवार से बादशाहपुर एसडीएम कार्यालय में नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। बादशाहपुर रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में वजीराबाद तहसील व बादशाहपुर उप तहसील के 37 गांवों को शामिल किया गया है। इससे पहले इन सभी गांव की रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी गुरुग्राम में थी। गुरुग्राम रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में रोजाना औसत 300 वाहन रजिस्टर्ड होते हैं। इस अथॉरिटी में प्रदेश के सबसे ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड होते हैं। इस अथॉरिटी के रजिस्ट्रेशन कोड एचआर-26 का अलग ही रुतबा है। आसपास के जिलों के लोग भी अपने वाहन पर एचआर-26 नंबर लेने के इच्छुक रहते हैं। एचआर-26 का तो रुतबा ही अलग है। एचआर-26 नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर दूसरे प्रदेशों में भी जाते हैं, तो वहां लोग गुरुग्राम के नंबर जान जाते हैं। अब एचआर-98 कोड मिलेगा, तो यह भी जल्द अपना रुतबा कायम कर लेगा।
- महावीर यादव, टीकरी गुरुग्राम अथॉरिटी में काम काफी बढ़ गया था। सरकार ने बादशाहपुर उपमंडल बनाकर अच्छा काम किया। अब इस क्षेत्र के लोग एचआर-26 नंबर से वंचित रह जाएंगे। धीरे-धीरे एचआर-98 भी इसका स्थान ले लेगा।
- केके मलिक, फ्रेस्को सोसाइटी, निरवाना कंट्री शहर से दूर भी एचआर-26 कोड की विशेष पहचान है। ये नंबर देखते ही लोग मिलेनियम सिटी का वासी बताते हैं। लोग भी गौरवान्वित महसूस करता है। सरकार ने जनहित में फैसला लिया है। नई अथॉरिटी बनने से काफी सहूलियत होगी।
-डॉ. प्रमोद आर्य, दी क्लोज साउथ, निरवाना कंट्री बादशाहपुर के नाम से नया उपमंडल बनाकर सरकार ने सराहनीय काम किया है। बादशाहपुर एक ऐतिहासिक कस्बा है। दिक्कत ये है कि अब इस क्षेत्र के लोगों को एचआर-26 कोड नहीं मिलेगा।
- वेद प्रकाश त्यागी, साउथ सिटी-टू गुरुग्राम शहर की देश में नहीं, विदेशों में भी एक अलग छाप है। गाड़ी पर एचआर-26 नंबर प्लेट भी एक अलग शान है। अब एचआर-98 मिलेगा, तो वह भी अच्छा है।
- राजीव अस्थाना, ऑर्चिर्ड पैटल्स अब बादशाहपुर उपमंडल बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को एचआर-26 की बजाय एचआर-98 के कोड से नंबर मिलेगा, तो शुरुआत में अटपटा लगेगा। एचआर-26 देश के कोने-कोने में मशहूर है।
- एससी शर्मा, साउथ सिटी टू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।