Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रापर्टी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 06:18 PM (IST)

    गांव मानेसर निवासी 40 वर्षीय रविद्र कुमार का शव उनकी कार में गांव गाडौली के नजदीक मिला।

    Hero Image
    प्रापर्टी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : गांव मानेसर निवासी 40 वर्षीय रविद्र कुमार का शव उनकी कार में गांव गाडौली के नजदीक मिला। उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह प्रापर्टी कारोबार से जुड़े थे। स्वजन की शिकायत पर सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पता किया जा रहा है कि कहीं किसी के साथ लेन-देन को लेकर विवाद तो नहीं था। परिवार के लोगों का किसी के साथ विवाद तो नहीं था। यही नहीं उनके कार्यालय में आने-जाने लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार रात खेड़कीदौला स्थित अपने कार्यालय से रविद्र कुमार घर जाने के लिए निकले थे। कार्यालय में उनके दोस्त भी उपस्थित थे। सभी अपनी-अपनी कार से निकल गए थे। बृहस्पतिवार सुबह लगभग आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि गाडौली के नजदीक एक कार में युवक का शव लहूलुहान पड़ा है। सूचना मिलते ही सेक्टर-10ए थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की भी टीम पहुंची। कुछ ही देर में शव की पहचान हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक गोली गर्दन के नजदीक मारी गई थी जो आर-पार निकल गई थी। पहले चाकू से हमला किए जाने की आशंका थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सबकुछ साफ हो गया। क्राइम ब्रांच की चार टीमें जांच में जुटीं

    जांच में क्राइम ब्रांच की सेक्टर-10, पालम विहार, सेक्टर-17 एवं सेक्टर-31 टीम को लगा दिया गया है। क्राइम ब्रांच की अन्य टीमें भी अपने स्तर पर नजर रख रही हैं। जिस तरीके से गोली मारी गई है उससे प्रथम दृष्टया रंजिश का मामला लगता है। यदि लूटपाट के इरादे से हत्या की जाती तो बदमाश कार लेकर जाते। पता किया जा रहा है बुधवार रात कारोबारी के कार्यालय में कौन-कौन लोग उपस्थित थे। उनमें से किसी के साथ कोई विवाद तो नहीं था। इधर, मामले को लेकर कुछ देर तक गांव गाडौली में दशहत जैसी स्थिति रही। बताया जाता है कि गांव में कुछ दिन पहले दो पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। इसी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका हो रही थी। शव की पहचान होने के बाद आशंका हुई। स्वजन ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्हें नहीं पता कि किसी के साथ रविद्र की रंजिश थी। स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की चार टीमें जुट गई हैं। उम्मीद है जल्द ही कुछ न कुछ जानकारी सामने आएगी। जब तक आरोपित की पहचान नहीं होती है तब तक मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

    - प्रीतपाल, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम), गुरुग्राम