Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेंद्र चावला हत्याकांड : ईमानदारी की सजा मौत के रूप में मिली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Sep 2021 06:31 PM (IST)

    क्या ईमानदारी से काम करना गुनाह है क्या मूल्यों से समझौता न करना गलत है क्या गलत को गलत कहना अन्याय है सहित कई सवाल राजेंद्र चावला की पत्नी शोभा चावला मिलने वालों से कर रही हैं। वह कहती हैं कि ईमानदारी के बदले यदि मौत मिलेगी फिर कौन ईमानदारी से काम करना पसंद करेगा।

    Hero Image
    राजेंद्र चावला हत्याकांड : ईमानदारी की सजा मौत के रूप में मिली

    आदित्य राज, गुरुग्राम क्या ईमानदारी से काम करना गुनाह है, क्या मूल्यों से समझौता न करना गलत है, क्या गलत को गलत कहना अन्याय है, सहित कई सवाल राजेंद्र चावला की पत्नी शोभा चावला मिलने वालों से कर रही हैं। वह कहती हैं कि ईमानदारी के बदले यदि मौत मिलेगी फिर कौन ईमानदारी से काम करना पसंद करेगा। कैसे व्यवस्था बेहतर होगी। एक पल में उनकी दुनिया उजड़ गई। आज ऐसा लग रहा है, यदि उनके पति ईमानदार नहीं होते तो उनकी हत्या नहीं होती। उनके पति की तरह किसी के पति की, किसी के भाई की, किसी के बेटे व रिश्तेदार की हत्या न हो, इसके लिए गलत करने वालों के भीतर कानून का डर होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की एक सोसायटी में परिवार सहित रह रहे राजेंद्र चावला की पिछले महीने 26 अगस्त को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एनएचएआइ से संबंधित कंसल्टेंट कंपनी एईकाम में सलाहकार थे। इससे पहले वह एनएचएआइ में कई साल तक परियोजना निदेशक रहे। अन्य दिनों की तरह ही 26 अगस्त को भी वह समय से अपने काम पर निकल गए थे। जयपुर एनएचएआइ कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए दोपहर एक बजे पहुंचे थे। बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही बाहर निकले, वैसे ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड ने उनकी पत्नी शोभा चावला को पूरी तरह तोड़ दिया है। वह कहती हैं कि उनके पति न ही किसी के सामने झुके और न ही टूटे। वह कहा करते थे कि अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। काम को आगे टकराने में विश्वास नहीं करते थे। जो सही है, उसके बारे में फैसला लेने में एक पल की देरी नहीं करते थे। न झुकने और न टूटने का हश्र ऐसा हो सकता है, सपने में भी नहीं सोचा था। इस मामले ने इतना तोड़ दिया है कि समझ में नहीं आता है क्या गलत है और क्या सही। जयपुर पुलिस को धन्यवाद शोभा चावला कहती हैं कि जयपुर पुलिस पूरी ईमानदारी से जांच कर रही है। इसके लिए वह धन्यवाद देती हैं। कुछ ही दिनों के भीतर मुख्य आरोपित सहित कई अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, चावला परिवार के नजदीकी पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता आरके गर्ग कहते हैं कि हत्याकांड ने सभी को अंदर तक हिला दिया है। ऐसा भी हो सकता है, किसी ने सपने में सोचा नहीं था। क्या किसी विषय पर असहमति का परिणाम हत्या के रूप में सामने आएगा, इस सवाल ने हर किसी को बेचैन कर रखा है। राजेंद्र चावला की पहचान एक सशक्त, कर्मठ व निष्ठावान अधिकारी की रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner