Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर शुरु हुआ फुट ओवरब्रिज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 08:23 PM (IST)

    रेलवे यात्रियों की वर्षो पुरानी मांग सोमवार को केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह द्वारा गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर बनाए गए फुट ओवरब्रिज एवं एस्केलेटर के उद्घाटन के साथ पूरी हो गई।

    Hero Image
    गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर शुरु हुआ फुट ओवरब्रिज

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: रेलवे यात्रियों की वर्षो पुरानी मांग सोमवार को केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह द्वारा गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर बनाए गए फुट ओवरब्रिज एवं एस्केलेटर के उद्घाटन के साथ पूरी हो गई। उन्होंने पटौदी रेलवे स्टेशन के नजदीक बनाए जाने वाले अंडरपास का भी वर्चुअल शिलान्यास किया। अंडरपास बनाने की मांग भी वर्षों से की जा रही है। फुट ओवरब्रिज बनाए जाने से न केवल रेलवे यात्रियों को बल्कि राजेंद्रा पार्क, सूरत नगर सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी लाभ होगा। फुट ओवरब्रिज के अभाव में लोग रेलवे लाइन पार करके एक तरफ से दूसरी तरफ जाते थे। पिछले कुछ वर्षो के दौरान कई लोगों की मौत ट्रेनों की चपेट में आने से हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के नजदीक आयोजित समारोह के माध्यम से 14 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास करने के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यहां पर बनाया गया एस्केलेटर संभवत रेलवे का देश में सबसे ऊंचा एस्केलेटर है। एस्केलेटर व फुट ओवरब्रिज की स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। कोविड महामारी के बावजूद रेलवे तथा नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एस्केलेटर एवं फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से किया जाता रहा।

    समारोह में रेलवे के डीआरएम एससी जैन ने कहा कि पिछले तीन साल में इस क्षेत्र में 16 अंडरपास व छह आरओबी बनाए गए हैं। इनके अलावा जाटौला और पटौदी में प्लेटफार्म का एक्सटेंशन किया गया है। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पार्किंग बनाई गई है। आगामी एक वर्ष में दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन पर क्रासिग संख्या 27 एवं 31 पर दो आरओबी के अलावा आइ अंडरपास बनाए जाएंगे। समारोह में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद नगर निगम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने किया।

    इस मौके पर मेयर मधु आजाद, एसडीएम जितेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य संजय त्यागी, पूर्व जिला पार्षद एसएस थिरियान, नगर निगम पार्षद योगेंद्र सारवान, पार्षद अश्वनी शर्मा, पूर्व मेयर विमल यादव, पूर्व डिप्टी मेयर परमिदर कटारिया, प्रो. हंसराज यादव, सतीश यादव, अनिल यादव, पार्षद अनूप सिंह आदि शामिल हुए।