नरसिंह सिंह बने राजपूत एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष
राजपूत एकता फाउंडेशन की वार्षिक आम सभा रविवार को सेक्टर-चार स्थित हुडा जिमखाना क्लब में आयोजित हुई। ...और पढ़ें

जासं, गुरुग्राम : राजपूत एकता फाउंडेशन की वार्षिक आम सभा रविवार को सेक्टर-चार स्थित हुडा जिमखाना क्लब में आयोजित हुई। इसमें नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से नरसिंह सिंह अध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह महासचिव एवं डीएन सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए। इससे पहले लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरसिंह सिंह एवं महासचिव दिलीप सिंह ने कहा कि वे समाज की बेहतरी के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण विषय के ऊपर विशेष रूप से काम किया जाएगा। सभा में फाउंडेशन के पूर्व महासचिव एनके सिंह, वीरेंद्र राय, विजय सिंह, श्याम सागर सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामलौट सिंह, रणधीर सिंह, वैंकटेश्वर सिंह, अजय कुंवर, उदयवीर सिंह राणा, भूपेंद्र सिंह, फतेहबहादुर सिंह, राम कुमार सिंह, डा. सुरेंद्र सिंह, हृदया सिंह, इंद्रपाल सिंह, विक्रम चौहान, यशवंत शेखावत, सुनील कुमार सिंह एवं रामाशंकर सिंह सहित काफी संख्या में सदस्य शामिल हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।