Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्रों को पुलिस आयुक्त ने किया अलंकृत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 08:27 PM (IST)

    पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा कि शिक्षा जीवन में सबसे अहम है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों को इस तरह पढ़ाना चाहिए कि वे उनकी रुचि क ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्रों को पुलिस आयुक्त ने किया अलंकृत

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा कि शिक्षा जीवन में सबसे अहम है। समाज का उत्थान बिना शिक्षा के नहीं हो सकता। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों को इस तरह पढ़ाना चाहिए कि वे उनकी रुचि के विकास के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें प्रशिक्षित करते हुए अनुशासित बनाए। कला रामचंद्रन आरटीसी भोंडसी के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में छात्रों के अलंकरण समारोह को संबोधित कर रही थी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2022-23 के लिए 'छात्र परिषद' के गठन को चिह्नित करते हुए अलंकरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि आयुक्त कला रामचंद्रन और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रबंधक अपर्णा एरी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

    नई छात्र परिषद का गठन हुआ। इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने सभी नामित छात्र सदस्यों को बैज लगाकर सम्मानित किया और शपथ दिलाई। ग्यारहवीं के छात्र शुभ कश्यप को हेड ब्वाय और बारहवीं की छात्रा अदिति को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। प्रिसिपल नैंसी शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया।