डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्रों को पुलिस आयुक्त ने किया अलंकृत
पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा कि शिक्षा जीवन में सबसे अहम है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों को इस तरह पढ़ाना चाहिए कि वे उनकी रुचि क ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा कि शिक्षा जीवन में सबसे अहम है। समाज का उत्थान बिना शिक्षा के नहीं हो सकता। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों को इस तरह पढ़ाना चाहिए कि वे उनकी रुचि के विकास के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें प्रशिक्षित करते हुए अनुशासित बनाए। कला रामचंद्रन आरटीसी भोंडसी के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में छात्रों के अलंकरण समारोह को संबोधित कर रही थी
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2022-23 के लिए 'छात्र परिषद' के गठन को चिह्नित करते हुए अलंकरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि आयुक्त कला रामचंद्रन और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रबंधक अपर्णा एरी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
नई छात्र परिषद का गठन हुआ। इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने सभी नामित छात्र सदस्यों को बैज लगाकर सम्मानित किया और शपथ दिलाई। ग्यारहवीं के छात्र शुभ कश्यप को हेड ब्वाय और बारहवीं की छात्रा अदिति को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। प्रिसिपल नैंसी शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।