बिजली कटौती से फरुखनगर क्षेत्र के लोग परेशान
फरुखनगर कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन हो रही बिजली की कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। इन दिनों बिजली निगम की ओर जारी अघोषित बिजली कटौती ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: फरुखनगर कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन हो रही बिजली की कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। इन दिनों बिजली निगम की ओर जारी अघोषित बिजली कटौती से पेयजल का संकट भी खड़ा हो गया है। पानी आपूर्ति के समय पर ही अक्सर बिजली गुल हो जाती है। कई लोग टैंकर मंगा का काम चला रहे हैं। सरकार द्वारा जबकि एक तरफ जगमग योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली देने का दावा किया जाता है, दूसरी तरफ फरुखनगर सब-डिवीजन से लगभग 50 गांवों में सही तरीके से दस घंटे भी बिजली नहीं आ रही है।
कभी बिजली नहीं आने तो कभी लोकल फाल्ट आने से बिजली नहीं रहती है। आंधी आने के दो दिन बिजली आपूर्ति नहीं होना आम बात हो चुकी है। दिन में पिछले दो दिनों से तो महज तीन घंटे ही बिजली आई। उपभोक्ता सोनू कुमार, नवीन, दीपक यादव, चंदरभान सैनी, विजय गोयल, मान सिंह, रामबीर यादव, धोलू यादव आदि लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने पर फोन करने पर कर्मचारी काल रिसीव नहीं करते हैं। बिजली कटौती से पशुओं को पानी पिलाना, व चारे के लिए भी समस्या बनी हुई है। पिछले दो दोनों से तो बिजली निगम कर्मचारियों द्वारा मनमर्जी से बिजली दी जा रही है। पूरा दिन बिजली की आंखमिचौली चलती रहती है। शिकायत करने के लिए फोन करते है तो काल रिसीव नहीं करते।
कुलदीप कटारिया गर्मी शुरु होते ही बिजली कटौती होने लगी थी। जिस दिन तापमान चालीस के पार होता है उस दिन बिजली गुल रहती है। बिजली नहीं आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विनोद कुमार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।